Chand Raat Mubarak 2022 Messages: चांद रात पर ये मैसेजेस GIF Greetings और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें मुबारकबाद
Chand Raat Mubarak 2022 Wishes (Photo Credits: File Image)

Chand Raat Mubarak 2022 Messages: भारत दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह ईद-उल-फितर ((Eid Al-Fitr) ) की तैयारी कर रहा है और इस त्यौहार के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में नौवां महीना रमजान है और दसवां शव्वाल है, जिसका पहला दिन दुनिया भर में ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है. शव्वाल के चांद का दीदार होते ही एक-दूसरे को ईद की बधाई (Eid Mubarak) देने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जिसे मीठी ईद (Meethi Eid), ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) और ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) भी कहा जाता है. पाक महीने रमजान (Ramadan) में दुनिया भर के मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. 29 या 30 रमजान के रोजे के बाद, आसमान में चांद के दीदार के साथ ही इस्लामी कैलेंडर का 10वां महीना शव्वाल शुरु हो जाता है और शव्वाल की पहली तारीख को ईद का जश्न (Eid Celebration) मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: Ramzan Eid Mehndi Design 2022: रमज़ान ईद पर इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को अपनी हथेलियों में रचाकर लगाएं चार चांद, देखें ट्यूटोरियल

ईद-अल-फितर यानी मीठी ईद को दुनिया भर के मुसलमान बहुत हर्षोल्लास से मनाते हैं और सभी को ईद के चांद की मुबारकबाद देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को चांद रात की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विशेज और ग्रीटिंग्स भेजकर दे सकते हैं.

1- दुआ कुबूल हो आपकी,

मनचाही ईदी मिल जाए,

खुदा का करम हो आप पर,

ईद का चांद खुशियां लाए.

चांद रात मुबारक

Chand Raat Mubarak 2022 Wishes (Photo Credits: File Image)

2- ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,

सदा महकता रहे हमारा चमन,

करम करे खुदा हम सभी पर,

आबाद रहे सदा हमारा वतन.

चांद रात मुबारक

Chand Raat Mubarak 2022 Wishes (Photo Credits: File Image)

3- ऊधर से चांद तुम देखो,

इधर से चांद हम देखें,

निगाहें इस तरह टकराएं कि,

दो दिलों की ईद हो जाए.

चांद रात मुबारक

Chand Raat Mubarak 2022 Wishes (Photo Credits: File Image)

4- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!

चांद रात मुबारक

Chand Raat Mubarak 2022 Wishes (Photo Credits: File Image)

5- आपको ईद का चांद मुबारक,

इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला,

आपकी जिंदगी की हर तमन्ना,

हर खुशी-हर दुआ कुबूल करें.

चांद रात मुबारक

Chand Raat Mubarak 2022 Wishes (Photo Credits: File Image)

ईद के दिन सुबह के समय लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं, इसके बाद सभी लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस खास अवसर पर घरों में सेवइयों के साथ-साथ कई तरह के लजीज पकवान बनाएं जाते हैं. बच्चों को ईदी दी जाती है और गरीबों को दान दिया जाता है, जिसे जकात कहते हैं. हमारी ओर से आपको और आपके परिवार को ईद के चांद की मुबारकबाद!