New Year’s Eve Celebration Ideas: अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर ईव को करें सेलिब्रेट, इन 5 तरीकों से बनाए इस दिन को यादगार
नए साल का जश्न 31 दिसंबर की शाम यानी न्यू ईयर ईव से शुरु हो जाता है, ऐसे में अगर आप घर पर रहकर ही नए साल का स्वागत करने की तैयारी में हैं तो नए साल की पूर्व संध्या को आप इन पांच तरीकों से खास बना सकते हैं और इस दिन को अपनों के साथ यादगार लम्हे में तब्दील कर सकते हैं.
New Year’s Eve Celebration Ideas: क्रिसमस (Christmas) के बाद हर कोई अब नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला एक बार फिर से शुरु हो गया है. इस साल कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) चिंता का विषय बन गया है. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अधिकांश लोगों ने किसी डेस्टिनेशन पर न जाकर अपने घर पर रहकर ही नए साल का जश्न मनाने का फैसला किया है. नए साल का जश्न 31 दिसंबर की शाम यानी न्यू ईयर ईव (New Year Eve) से शुरु हो जाता है, ऐसे में अगर आप घर पर रहकर ही नए साल का स्वागत करने की तैयारी में हैं तो नए साल की पूर्व संध्या को आप इन पांच तरीकों से खास बना सकते हैं और इस दिन को अपनों के साथ यादगार लम्हे में तब्दील कर सकते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं.
1- स्पेशल डिनर करें प्लान
नए साल की पूर्व संध्या पर आप अपनी फैमिली के साथ कुछ अच्छा न खाएं ऐसा कैसे हो सकता है. अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ न्यू ईयर ईव को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने घर पर स्पेशल डिनर प्लान कर सकते हैं. आप वेज से लेकर नॉनवेज तक, अलग-अलग वैराइटी के व्यंजन बनाकर नए साल की पूर्व संध्या का आनंद ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2022 Messages: नए साल की इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, GIF Images के जरिए दें हार्दिक शुभकामनाएं
2- अपने हाथों से बनाएं पिज्जा
नए साल की पूर्व संध्या को एन्जॉय करने और इसे यादगार लम्हें में तब्दील करने के लिए आप अपने हाथों से पिज्जा बनाकर अपनी फैमिली को सरप्राइज दे सकते हैं. अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए आप घर पर पिज्जा बना सकते हैं और अपनों को खिलाकर उनकी वाह-वाही लूट सकते हैं.
3- अच्छे कपड़े पहनकर हों तैयार
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप कहीं बाहर पार्टी के लिए जा रहे हैं तभी अच्छे कपड़े पहनकर तैयार हों. आप घर पर भी अच्छी तरह से तैयार होकर नए साल की पूर्व संध्या को एन्जॉय कर सकते हैं. आप नए कपड़े पहनकर अच्छे से ड्रेस अप हो सकते हैं और न्यू ईवर ईव की यादों को संजोने के लिए सेल्फी ले सकते हैं या फिर दोस्तों या फैमिली के साथ फोटो सेशन करा सकते हैं.
4- पजामा पार्टी करें एन्जॉय
अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन घर पर रहकर कर रहे हैं तो क्यों न कुछ तूफानी किया जाए. आप अपने दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ मिलकर न्यू ईयर ईव पर पजामा पार्टी कर सकते हैं. अगर आपके घर के बच्चे देर रात कर जागने की कोशिश करना चाहते हैं तो अपने लिविंग रूम में स्लीपिंग बैग लगाएं और पजामा पार्टी का लुत्फ उठाएं.
5- बोर्ड गेम खेले
न्यू ईयर ईव को अगर आप अपने घर पर रहकर परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं तो फिर इस टाइम को एन्जॉय करने के लिए बोर्ड गेम खेलना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. देर रात तक जागने और नए साल का स्वागत करने के लिए आप कुछ फैमिली बोर्ड गेम या कार्ड गेम की मदद ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2022 Rangoli Designs: रंग-बिरंगी रंगोली से करें नए साल का वेलकम, देखें हैप्पी न्यू ईयर वाले लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन्स
गौरतलब है कि इन तरीकों के अलावा आप घर में डांस और ड्रिंक पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं. बहरहाल, कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए आप घर पर रहकर सुरक्षित तरीके से न्यू ईयर ईव का जश्न मनाएं और नए साल के जश्न को यादगार बनाएं.