Buddha Purnima 2021 Messages: हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा! अपनों संग शेयर करें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और GIF Images
भगवान गौतम बुद्ध को बौद्ध धर्म का संस्थापक माना जाता है, इसलिए बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार हिंदुओं के साथ-साथ बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस खास अवसर पर आप अपनों को शुभकामनाएं न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कह सकते हैं.
Buddha Purnima 2021 Messages in Hindi: आज (26 मई 2021) देशभर में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे बुद्ध जयंती (Buddha Jayanti) या वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) का जन्मोत्सव मनाया जाता है. भगवान गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व नेपाल के लुम्बिनी नगर में वैशाख पूर्णिमा को हुआ था. कहा जाता है कि वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) के दिन ही उन्हें बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी. इतना ही नहीं कहा जाता है कि वैशाख पूर्णिमा की पावन तिथि पर ही उन्होंने कुशीनगर में महानिर्वाण की ओर प्रस्थान किया था. गौतम बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार माना जाता है, इसलिए यह पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए भी बेहद खास है.
भगवान गौतम बुद्ध को बौद्ध धर्म का संस्थापक माना जाता है, इसलिए बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार हिंदुओं के साथ-साथ बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस खास अवसर पर आप अपनों को शुभकामनाएं न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कह सकते हैं.
1- प्रेम, अहिंसा और शांति,
यही है भगवान बुद्ध की दिशा,
बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर,
करते हैं आपकी खुशहाली की आशा.
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा
2- बुद्ध पूर्णिमा का अवसर है,
खुशी और साधना से घर भरा रहे,
जो भी आए आपके जीवन में,
दिल के करीब और प्यारा रहे.
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा
3- बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा का पर्व,
सबके लिए इतना खास है.
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा
4- दिल में नेक ख्याल हों,
और होंठो पर सच्चे बोल,
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर,
आपको शांति मिले अनमोल.
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा
5- जीवन में कई संकट आएंगे,
पर भगवान बुद्ध की तरह शांत रहो,
इस बुद्ध पूर्णिमा को दिल से मनाओ,
और मन की हर बात प्रेम से कहो.
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा
कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने और श्रद्धा भाव से भगवान बुद्ध व विष्णु जी की पूजा करने से घर में सुख-शांति आती है. व्यक्ति पापों से मुक्त होता है और धर्म के मार्ग का अनुसरण करता है. माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने दुनिया को प्रेम, शांति और अहिंसा का उपदेश दिया था. उनके दर्शन पर आधारित जीवन पद्धति को बौद्ध धर्म के नाम से जाना जाता है. इस दिन दुनिया भर के बौद्ध धर्म के अनुयायी बड़ी ही श्रद्धा के साथ बौद्ध मठों में इकट्ठा होते हैं और गौतम बुद्ध के उपदेशों को सुनते हैं.