Braj Ki Holi 2021 Live Streaming: यूपी के वृंदावन, बरसाना और मथुरा की लट्ठमार, लड्डू होली उत्सव को ऐसे देखें लाइव, घर बैठे रंगों के पर्व का लें आनंद
हैप्पी होली 2021 (Photo Credits: File Image)

Braj Ki Holi 2021 Live Streaming: होली नजदीक आते ही लोगों पर रंगों की खुमारी छाने लगती है और लोग रंगों वाली होली में सराबोर होने को लेकर काफी बेकरार नजर आते हैं. देश के अधिकांश हिस्सों में 28 मार्च से दो दिवसीय होली उत्सव (Holi Festival) का धमाकेदार आगाज हो जाएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के धार्मिक शहरों मथुरा (Mathura), वृंदावन (Vrindavan) और बरसाना (Barsana) में होली की धूम अभी से मच गई है. दरअसल, यहां मनाए जाने वाले होली के पर्व को ब्रज की होली (Braj Ki Holi) या बृज की होली (Brij Ki Holi) कहा जाता है, जिसकी शुरुआत आज (22 मार्च 2021) से बरसाना में लड्डू होली के साथ हो गई है. यहां होली के उत्सव को पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाता है.

हालांकि कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) को ध्यान में रखते हुए इस पर्व को मनाए जाने की उम्मीद है, लेकिन आप घर बैठे यूपी के इन धार्मिक शहरों से होली के शानदार आयोजन का लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए आनंद ले सकते हैं. आप ब्रज की होली 2021 को लाइव स्ट्रीमिंग (Braj Ki Holi 2021 Live Streaming) के जरिए देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2021 Date: होली कब है? जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और रंगों के इस पावन पर्व का महत्व

देश के अन्य हिस्सों के विपरित ब्रज यानी राधा-कृष्ण की भूमि पर होली के उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाता है और यहां के स्थानीय परंपराओं को लोककथाओं का पालन करते हुए ब्रज में एक हफ्ते तक होली का उत्सव मनाया जाता है. देश और दुनिया के लोग ब्रज की होली को देखने के लिए यहां पहुंचचे हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन स्थानों पर भारी भीड़ के न इकट्ठा होने की अपील की गई है.

हालांकि आप बरसाना और नंदगांव की लट्ठमार होली, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फूलन की होली, वृंदावन में गोकुल की होली, विधवाओं की होली, बृज की लड्डू मार होली को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए घर बैठे आराम से देख सकते हैं और इस उत्सव का आनंद ले सकते हैं.

वृंदावन और मथुरा से होली समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

आप यूपी के इन धार्मिक स्थलों से पारंपरिक होली 2021 समारोह के लाइव स्ट्रीमिंग को ऑनलाइन देख सकते हैं. लट्ठमार और लड्डू होली के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट brijlive.in लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इस्कॉन सहित वृंदावन के मंदिरों में होली के उत्सव की शुरुआत दैनिक प्रवचन और प्रार्थना के साथ होती है. वृंदावन में उत्सव थोड़ा अलग है और इसमें फूलन वाली होली, विधवाओं की होली काफी लोकप्रिय है. वृंदावन होली 2021 को देखने के लिए सुबह से ही आप आधिकारिक वेबसाइट वृंदावन टीवी पर जा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2021 Eco-Friendly Colours: त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं केमिकल युक्त कलर्स, होली के लिए घर पर ऐसे बनाए प्राकृतिक रंग (Watch DIY Videos)

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहरों में 22 मार्च से होली उत्सव का शानदार आगाज हो गया है, जिसका समापन 30 मार्च को होगा. वसंत और रंगों के उत्सव को आप भी अपने प्रियजनों के साथ खुशी-खुशी मनाएं. इसके साथ ही बृज की होली के भव्य कार्यक्रमों का घर बैठे आनंद लें. आप सभी को रंगों के पावन पर्व होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.