Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2021 HD Images: सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Lord Ganesha) का ध्यान करने मात्र से ही भक्तों के सारे विघ्न दूर हो जाते हैं, इसलिए उन्हें विघ्न विनाशक भी कहा जाता है. आज (31 मार्च 2021) चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है, जिसे भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी (Bhalchandra Sankashti Chaturthi) के नाम से जाना जाता है. वैसे हर मास की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) को समर्पित हैं. पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को जहां संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) कहा जाता है तो वहीं अमावस्या के बाद आनेवाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) के तौर पर मनाया जाता है. भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के व्रत को भगवान गणेश के भक्तों के लिए बेहद अहम माना गया है.
भगवान गणेश को चतुर्थी तिथि अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन व्रत रखकर उनकी उपासना करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. आज भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के खास अवसर पर तमाम गणेशभक्तों को आप इन भक्तिमय एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को भेजकर उनसे हैप्पी भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी कह सकते हैं.
1- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2021
2- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2021
3- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2021
4- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2021
5- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2021
बहरहाल संकष्टी चतुर्थी का अर्थ होता है सभी संकटों को हरने वाली पावन तिथि, इसलिए इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र गणेश जी का पूजन किया जाता है. इस दिन गणेश जी की विशेष कृपा पाने और अपने जीवन के तमाम कष्टों से मुक्ति पाने के लिए भक्त व्रत रखते हैं. दिन भर व्रत रखकर गणपति की विधि पूर्वक पूजा की जाती है और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर इसका व्रत पूर्ण किया जाता है. इस व्रत को मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना जाता है.