Bhai Dooj 2019 Rangoli Designs: भाई-बहन स्नेह का पर्व है भाई दूज, रंगोली के इन खूबसूरत डिजाइन्स से बनाएं इस पर्व को और भी खास, देखें वीडियो

हर पर्व को खास बनाने में रंगोली का विशेष महत्व बताया जाता है, क्योंकि रंगोली को शुभता का प्रतीक माना जाता है. भाई-बहन के स्नेह के इस खास पर्व को और भी खास बनाने के लिए आप रंगोली के इन खूबसूरत डिजाइन्स को अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाकर अपने भाई का शानदार स्वागत कर सकती हैं.

भाई दूज 2019 रंगोली डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Happy Bhai Dooj 2019 Rangoli Designs: आज देशभर में भाई दूज (Bhai Dooj) यानी भैया दूज (Bhaiya Dooj) का पावन पर्व मनाया जा रहा है. भाई-बहन के स्नेह के इस पर्व को हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है. यह त्योहार मृत्यु के देवता यमराज (Yamraj) और उनकी बहन यमुना (Yamuna) के प्रेम को समर्पित है, इसलिए इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. भैया दूज के इस खास दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. मान्यता है कि इसी दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने के लिए उनके घर गए थे और बहन यमुना ने उनका तिलक करके स्नेहपूर्वक भोजन कराया था. इस दिन यमराज की पूजा करने और यमुना नदी में स्नान करने का विशेष महत्व बताया जाता है.

दरअसल, हर पर्व को खास बनाने में रंगोली (Rangoli) का विशेष महत्व बताया जाता है, क्योंकि रंगोली को शुभता का प्रतीक माना जाता है. भाई-बहन के स्नेह के इस खास पर्व को और भी खास बनाने के लिए आप रंगोली के इन खूबसूरत डिजाइन्स (Bhai Dooj Rangoli Designs) को अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाकर अपने भाई का शानदार स्वागत कर सकती हैं.

भाई दूज के लिए आकर्षक रंगोली-

यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Rangoli Designs: दिवाली पर रंगोली बनाना है शुभता का प्रतीक, आसान तरीको से बनाएं कलरफूल रंगोली डिजाइन, देखें वीडियो

हैप्पी भाई दूज वाली खूबसूरत रंगोली-

भाई दूज स्पेशल दीये वाली रंगोली-

यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Rangoli Designs: दिवाली पर बेहद आसान तरीके से बनाएं सुंदर व आकर्षक रंगोली, इन डिजाइन्स के जरिए बनाएं रोशनी के इस पर्व को खास, देखें वीडियो

भाई दूज के लिए स्पेशल रंगोली-

भाई दूज के लिए लेटेस्ट रंगोली-

यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Dot Rangoli Designs: रंगोली के बिना अधूरा है दिवाली का त्योहार, डॉट और रंगों से बनाएं मनमोहक रंगोली डिजाइन्स (Watch Videos)

बहरहाल, भाई दूज के इस शुभ अवसर पर अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करने के साथ-साथ अपने भाई का स्वागत भी खास अंदाज में करें. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के इस आखिरी पर्व पर रंगोली के इन डिजान्स में से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. आप सभी को भाई-बहन के स्नेह के पर्व भाई दूज की शुभकामनाएं.

Share Now

\