
Basant Panchami 2025 Mehndi Designs: मां सरस्वती के उपासकों को बसंत पंचमी (Basant Panchami) का सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसे हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. बसंत पंचमी (Basant Panchami) को श्री पंचमी (Shree Panchami), माघ पंचमी (Magh Panchami) और सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ज्ञान और बुद्धि-विवेक की देवी मां सरस्वती (Maa Saraswati) की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था और पूरे ब्रह्मांड को ध्वनि का उपहार मिला था, इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है.
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. पूजन के दौरान उन्हें पीले वस्त्र, पीले पुष्प, गुलाल, अक्षत, धूप-दीप और गंध इत्यादि अर्पित किए जाते हैं. महिलाएं और लड़कियां इस दिन पीले वस्त्र धारण करने के साथ ही अपने हाथों पर मेहंदी रचाना पसंद करती हैं. ऐसे में बसंत पंचमी पर आप भी मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से अपने हाथों की सुंदरता निखार सकती हैं. आप मेहंदी के इन मनमोहक डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2025 Mehndi Designs: बसंत पंचमी पर हाथों की खूबसूरती में लगाएं चार चांद, देखें मेहंदी के मनमोहक डिजाइन्स
बसंत पंचमी स्पेशल बैकहैंड मेहंदी
मां सरस्वती की छवि वाली मनमोहक मेहंदी
बसंत पंचमी मेहंदी डिजाइन 2025
बसंत पंचमी के लिए फ्रंट और बैक हैंड मेहंदी

खूबसूरत और मनमोहक मेहंदी डिजाइन

खूबसूरत और लेटेस्ट बैक हैंड मेहंदी

मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती कमल पर विराजमान होकर हाथ में वीणा लेकर और पुस्तक धारण करके प्रकट हुई थीं. ऐसी मान्यता प्रचलित है कि बसंत पंचमी के दिन मां शारदा की पूजा करने से मां प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. कहा जाता है कि जिन भक्तों पर मां सरस्वती की कृपा बरसाती है उन्हें कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलती है.