Happy Eid-ul-Adha Wishes 2020: इस साल देशभर में 1 अगस्त को बकरीद मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर अनुसार बारहवें महीने के जिल-हज्जा के दसवें दिन बकरीद (Bakrid) का त्योहर मनाया जाता है. बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) या फिर ईद-उल जुहा के नाम से भी जाना जाता है. बकरीद रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद मनाई जाती है. इस्लाम धर्म में मीठी ईद के बाद यह का प्रमुख त्योहार होता है. इस दिन कुर्बानी दी जाती है और इसे कुर्बानी का पर्व भी माना जाता है. इस्लाम धर्म में दो ईद होती है.
इस साल कोरोना महामारी के कारण त्योहारों का रंग फीका पड़ गया है. सभी अपने घरों में रह कर ही त्योहारों को माना रहे हैं. ईद के त्योहार को मुस्लिम धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस मौके पर सभी अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और रिस्तेदारों से मिलते हैं और ईद मुबारक (Eid Mubarak) कहते हैं. अब कोरोना महामारी के कारण लोगों का किसी से मिलना और उनके घर जाना मुमकिन नहीं है, इसलिए हम आपके लिए कुछ खास की तरह की चुनिंदा WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, HD Wallpapers, GIF Images भेजकर अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए ईद मुबारक (Eid Mubarak) कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bakrid 2020: देशभर में इस दिन मनाई जाएगी बकरीद, जानें क्यों इसे कहा जाता है ‘कुर्बानी का पर्व’
1- मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए.
बकरीद मुबारक!
बकरीद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)
2- अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरीद पर आप और सबाब हासिल करें.
बकरीद मुबारक!
बकरीद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)
3- खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हरगिज सितारे न लाएंगे,
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए,
मैं लौट आऊंगा तो साथ ईद मनाएंगे.
बकरीद मुबारक!
बकरीद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)
4- आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद के दिन आओ मिलकर करें यही वादा,
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा.
बकरीद मुबारक!
बकरीद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)
5- सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको,
ये नई सुबह कल रात के बाद,
बकरीद मुबारक!
बकरीद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)
इस्लाम धर्म में बलिदान का बहुत महत्व बताया गया है. इस धर्म की मान्यता के अनुसार, अपनी सबसे प्यारी चीज को रब की राह में खर्च करनी चाहिए. रब की राह में खर्च करने का मतलब नेकी और भलाई के कामों में खर्च करने से है. वहीं इस साल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ईद की तरह बकरीद की नमाज भी सार्वजनिक तौर पर ईदगाह में अदा नहीं की जाएगी.