Bakrid Mubarak Wishes 2021: बकरीद पर ये हिंदी Greetings और HD Images भेजकर दें ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद
बकरीद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

Bakrid Mubarak Wishes 2021: बकरीद (बकरा ईद) का त्योहार नजदीक है. इसे ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) या ईद-अल-अजहा (Eid-al-Adha) के नाम से भी जाना जाता है. बकरीद मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले दो बहुत महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह इस्लामिक महीने ज़ुल हिज्जा के दसवें दिन मनाया जाता है. इस त्योहार का उत्सव तीन दिनों तक चलता है. अन्य प्रमुख त्योहार ईद-उल-फितर है, जो शव्वाल महीने के पहले दिन मनाया जाता है, ये रमजान के पवित्र महीने के बाद आता है. दुनिया भर के मुसलमान ईद के दिन नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से दुआ करते हैं. इस दिन नए कपड़े पहनकर, स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए इस दिन को दोस्तों और परिवार के साथ मनाते हैं.

इस साल भारत में बकरीद बुधवार 21 जुलाई 2021 को मनाई जाएगी. सऊदी अरब में एक दिन पहले यानी 20 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी. ऐसा माना जाता है कि पैगंबर इब्राहिम ने अपने सपने में अल्लाह को अपने बेटे इस्माइल को बलिदान करने के लिए कहा था. उनकी आस्था और भक्ति से खुश होकर, अल्लाह ने जिब्राईल या गेब्रियल को एक बकरी के साथ भेजा और उन्हें अपने बेटे को बकरी से बदलने के लिए कहा. उस दिन को चिह्नित करने के लिए दुनिया भर में बकरीद मनाई जाती है. मुस्लिम समुदाय के लिए इस दिन का बहुत महत्व है.

1- अल्लाह का रहम आप पर,

आज और हमेशा बरसे,

जैसे मुस्कुराते हैं फूल,

हमेशा आप मुस्कुराएं,

भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,

खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप.

बकरीद मुबारक!

बकरीद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

2- हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,

फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.

बकरीद मुबारक!

बकरीद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

3- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,

चारों तरफ हो खुश‍ियों का तराना,

इसी दुआ के साथ आपको मुबारक हो बकरीद.

बकरीद मुबारक!

बकरीद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

4- अल्‍लाह आपको खुदाई की सारी नेमते दें,

अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करें,

दुआ हमारी है आपके साथ,

बकरीद पर आप और सबाब हासिल करें.

बकरीद मुबारक!

बकरीद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

5- आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,

कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,

ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,

खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा.

बकरीद मुबारक!

बकरीद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

ईद अल-अधा मुसलमानों के बीच सबसे ज्यादा मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है. यह त्योहार पैगंबर इब्राहिम या अब्राहम को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जो अल्लाह के लिए अपने 13 वर्षीय बेटे इस्माइल की बलि देने के लिए तैयार थे. इस दिन लोग बकरे की बलि देते हैं और उसका मांस रिश्तेदारों, दोस्तों और जरूरतमंदों में बांटते हैं. दुनिया भर के मुसलमान त्योहार मनाने के लिए मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं.