Bakrid Mubarak 2023 HD Images: बकरीद मुबारक! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wallpapers और Photo SMS
बकरीद 2023 (Photo Credits: File Image)

Bakrid Mubarak 2023 HD Images: दुनिया भर में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग साल में दो बार ईद का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. रमजान ईद (Ramzan Eid) यानी मीठी ईद (Meethi Eid) के करीब 2 महीने बाद बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जाता है. आज (29 जून 2023) को पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है. इस्लाम धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर हजरत इब्राहिम ने अल्लाह के प्रति जो समर्पण भाव दिखाया था, उसके प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए बकरीद का पर्व मनाया जाता है. दरअसल, पैगंबर हजरत इब्राहिम की परीक्षा लेने के लिए अल्लाह ने उनसे उनकी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने के लिए कहा था. वे अपने बेटे से सबसे ज्यादा प्यार करते थे, ऐसे में अल्लाह के हुक्म को मानते हुए उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने का फैसला किया. उनके समर्पण से खुश होकर अल्लाह ने उनके बेटे की जगह कुर्बानी को बकरे में बदल दिया, तब से इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा निभाई जा रही है.

बकरीद यानी ईद-उल-अजहा के पर्व को पैगंबर हजरत इब्राहिम के अल्लाह के प्रति समर्पण को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर के मुसलमान ईदगाह और मस्जिदों में इकट्ठा होकर नमाज अदा करते हैं और गले लगकर एक-दूसरे को ईद मुबारक कहते हैं. इस अवसर पर आप भी बकरीद मुबारक के ये एचडी इमेजेस, वॉट्सऐर स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर कर सकते हैं.

1- बकरीद 2023

बकरीद 2023 (Photo Credits: File Image)

2- ईद-उल-अजहा मुबारक

बकरीद 2023 (Photo Credits: File Image)

3- बकरा ईद मुबारक

बकरीद 2023 (Photo Credits: File Image)

4- कुर्बानी ईद मुबारक

बकरीद 2023 (Photo Credits: File Image)

5- बकरीद मुबारक

बकरीद 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha), बकरा ईद (Bakra Eid) और कुर्बानी ईद (Qurbani Eid) जैसे नामों से जाना जाता है. दरअसल, इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के आखिरी महीने धू-अल-हिज्जाह के 10वें दिन दुनिया भर के मुसलमान बकरीद का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन पैगंबर हजरत इब्राहिम के समर्पण के सम्मान में बकरे की कुर्बानी दी जाती है और उसके गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. पहला हिस्सा अपने लिए, दूसरा हिस्सा दोस्तों-रिश्तेदारों, पड़ोसियों को दिया जाता है और तीसरा हिस्सा गरीबों व जरूरतमंदों में बांटा जाता है.