Ayodhya Deepotsav 2023 Live Streaming: दीपोत्सव पर 24 लाख दीयों से रोशन होगी रामनगरी अयोध्या, इस भव्य कार्यक्रम को घर बैठे यहां देखें लाइव
अयोध्या दीपोत्सव 2023 (Photo Credits: File Image)

Ayodhya Deepotsav 2023 Live Streaming: भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में आज यानी 11 नवंबर 2023 को दीपोत्सव (Deepotsav) पर बड़ा कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है. दीपोत्सव पर पूरी अध्योध्या (Ayodhya Deepotsav) नगरी को 24 लाख दीयों की रोशनी से रोशन किया जाएगा. इस दौरान सिर्फ राम की पौड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलाए जाएंगे और अयोध्या के बाकी मठ, मंदिरों व अन्य स्थानों को मिलाकर करीब 24 लाख दीयों की रोशनी से अयोध्या में एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. राम की पौड़ी पर दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, उनके कैबिनेट के कई दिग्गज मंत्री और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होंगी.

आपको बता दें कि साल 2017 से अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है और इस दीपोत्सव पर घर बैठे आप 'होली अयोध्या' नाम के ऐप से अपने नाम के दीये जलवा सकते हैं. आप 101 रुपए में एक दीया, जबकि 251 रुपए में 11 दीये और 501 रुपए में 21 दीये अपने नाम के जलवा सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए अयोध्या दीपोत्सव के इस भव्य कार्यक्रम को देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2023: दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए , 51 घाटों पर दीपों को सजाने का कार्य शुरू

अयोध्या दीपोत्सव 2023 लाइव स्ट्रीमिंग