PM Modi Wishes On Ashadhi Ekadashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. ट्वीट कर इस त्योहार में विनम्रता और करुणा के भाव को बनाए रखने की अपील की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएँ! भगवान विट्ठल का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सभी को सुख और समृद्धि से भरपूर समाज बनाने के लिए प्रेरित करे.
यह त्योहार आपमें भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करे. हम भी अत्यंत ईमानदारी से गरीब से गरीब लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित हों. पीएम ने एक्स पोस्ट में भगवान विट्ठल का जिक्र किया. दरअसल, भगवान विट्ठल, विठोबा अर्थात पाण्डुरंग एक हिन्दू देवता हैं जिनकी पूजा मुख्य तौर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में होती है. इन्हें भगवान विष्णु अथवा उनके अवतार, कृष्ण की अभिव्यक्ति भी माना जाता है. यह भी पढ़ें: Ashadhi Ekadashi 2024: सीएम एकनाथ शिंदे ने आषाढ़ी एकादशी पर श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में की पूजा-अर्चना, पंढरपुर वारी यात्रा में हुए शामिल (Watch Videos)
यहाँ देखें पोस्ट:
आषाढी एकादशीच्या हार्दिक शुभेच्छा! भगवान विठ्ठलाचे आशीर्वाद नेहमीच आपल्यासोबत असू देत आणि आपल्या सर्वांना आनंद आणि समृद्धीने परिपूर्ण समाजाची उभारणी करण्याची प्रेरणा मिळू दे. या उत्सवामुळे आपल्यामध्ये भक्तीभाव, नम्रता आणि करुणा वाढीला लागू दे. अतिशय प्रामाणिकपणे गरिबातील गरिबाची…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2024
आपको बता दें कि इस खास अवसर पर आज तड़के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पत्नी संग पंढरपुर स्थित मंदिर में श्री विट्ठल रुक्मिणी महापूजा संपन्न की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ किसान बालू शंकर अहिरे (55 वर्ष) और उनकी पत्नी आशाबाई बालू अहिरे (50 वर्ष) भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. आषाढ़ी एकादशी को देवशयनी एकादशी भी कहते हैं. इसे भगवान विष्णु का शयन काल माना जाता है. पुराणों के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं. इसे हरिशयनी एकादशी कहा जाता है. इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं.