Armed Forces Flag Day 2023 Wishes & Images: सशस्त्र सेना झंडा दिवस की इन हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं

सेना के जवानों के कल्याण के लिए गठित समिति ने हर साल 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र झंडा दिवस मनाने का फैसला किया. ऐसे में आप भी भारतीय सशस्त्र झंडा दिवस के इस खास अवसर पर इन विशेज, इमेजेस, वॉटसऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Armed Forces Flag Day 2023 Wishes & Images: देश के सरहद की सुरक्षा का जिम्मा तीनों सेनाओं के कंधों पर है, एक तरफ जहां जमीन मार्ग पर थल सेना मुस्तैदी से तैनात है तो वहीं आसमान से देश की पहरेदारी वायु सेना कर रही है, जबकि समुद्री मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए देश की नौसेना तत्पर है. ऐसे में थल सेना (Indian Army), नौसेना (Indian Navy) और वायु सेना (India Air Force) के जवानों के कल्याण व देश की सेना को सम्मानित करने के लिए हर साल 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया जाता है. भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1949 से हुई थी और तब से यह सिलसिला बरकरार है. दरअसल, देश की आजादी के बाद भारत का संविधान बना और यह एक लोकतांत्रिक देश बन गया, फिर 28 अगस्त 1949 को भारत सरकार ने भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया.

सेना के जवानों के कल्याण के लिए गठित समिति ने हर साल 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र झंडा दिवस मनाने का फैसला किया. इस दौरान इस समिति ने धन जमा करने के लिए लोगों के बीच छोटे झंडे बांटे, जिसमें लाल, गहरा नीला और हल्का नीला रंग शामिल था, ये रंग तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं. आप भी भारतीय सशस्त्र झंडा दिवस के इस खास अवसर पर इन विशेज, इमेजेस, वॉटसऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,

एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- तन की मोहब्बत में, खुद को तपाए बैठे हैं,

मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाए बैठे हैं.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,

यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Armed Forces Flag Day Date 2023: क्यों आवश्यक है भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाना? जानें इसका इतिहास, उद्देश्य और प्रक्रिया!

4- दे सलामी इस तिरंगे को,

जिस से तेरी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,

जब तक दिल में जान है.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- देखें, हवा में हमारे झंडे कितनी खूबसूरती से चल रहे हैं,

हवा में लहराता यह झंडा हमारी आजादी की प्रतीक है.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि झंडे से चंदा एकत्र करके धमा जमा करने के पीछे समिति के तीन मुख्य उद्देश्य रहे. पहला- जंग के समय जनहानि पर सहयोग करना, दूसरा- सेना के कर्मियों और उनके परिवार का कल्याण व सहयोग करना और तीसरा- सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार का कल्याण करना. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारतीय सेना के जवानों का आभार प्रकट करते हुए सेना के लिए धनराशि एकत्र करना है, जिसका इस्तेमाल जरूरतमंद पूर्व सैनिकोंयुद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओंउनके आश्रितों और उनके पुनर्वास में शामिल संगठनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है. 

Share Now

\