Alvida Jumma 2022 Wishes & Images: अलविदा जुमा! इन प्यारे GIF Greetings, WhatsApp Stickers, Photo SMS, Wallpapers को भेजकर दें मुबारकबाद
अलविदा जुमा 2022 (Photo Credits: File Image)

Alvida Jumma 2022 Mubarak Wishes & Images: आज यानी 29 अप्रैल 2022 को माह-ए-रमजान (Ramzan) का आखिरी जुमा है, जिसे अलविदा जुमा (Alvida Jumma) या जुमा-तुल-विदा (Jumma Tul Wida) कहा जाता है. इस्लाम धर्म में रमजान के मुकद्दस महीने के आखिरी जुमा (Jumma) का खास महत्व और दर्जा है. इस दिन दुनिया भर के मुसलमान अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अल्लाह की इबादत करके गुजारते है. इस जुमा का इसलिए भी खास महत्व बताया जाता है, क्योंकि यह रजमान महीने का आखिरी जुमा यानी शुक्रवार है, जबकि अलविदा का मतलब है रमजान के पाक महीने का समाप्त होना यानी इस महीने को विदा करना. यही वजह है कि इसे अलविदा कहते हैं और अलविदा जुमा की नमाज को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस्लाम में अलविदा को सबसे विशेष बताया गया है.

अलविदा जुमा ईद के चांद से पहले का आखिरी जुमा होता है और इसका यह भी अर्थ है कि अब ईद आने वाली है. ईद से पहले के आखिरी जुमे के दिन मुसलमान न सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं, बल्कि उनका शुक्र भी अदा करते हैं और इस दिन की अपनों को मुबारकबाद भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर इन विशेज, इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स को भेजकर अलविदा जुमा कह सकते हैं.

1- अलविदा जुमा 2022

अलविदा जुमा 2022 (Photo Credits: File Image)

2- अलविदा जुमा 2022

अलविदा जुमा 2022 (Photo Credits: File Image)

3- अलविदा जुमा 2022

अलविदा जुमा 2022 (Photo Credits: File Image)

4- अलविदा जुमा 2022

अलविदा जुमा 2022 (Photo Credits: File Image)

5- अलविदा जुमा 2022

अलविदा जुमा 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि अलविदा की नमाज हर मुसलमान के लिए बेहद खास मानी जाती है. इस दिन कुछ मुसलमान नए कपड़े पहनकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इसके साथ ही रमजान के पाक महीने में रोजे रखने का मौका मिलने, तरावीह पढ़ने और अल्लाह की इबादत करने का सम्मान हासिल होने के लिए खुदा का शुक्र अदा करते हैं. माना जाता है कि इस दिन सच्चे दिल से मांगी गई हर जायज दुआ कुबूल होती है और बंदों को उनके गुनाहों की माफी मिलती है.