Akshaya Tritiya 2024 Messages: हैप्पी अक्षय तृतीया! इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Photo SMS के जरिए दें बधाई
अक्षय तृतीया के दिन को नौकरी, व्यवसाय की शुरुआत करने, शादी-ब्याह, गृह प्रवेश और गहनों की खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन किए जाने वाले शुभ व मांगलिक कार्यों से कभी न समाप्त होने वाले पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपनों को हैप्पी अक्षय तृतीया कहकर बधाई दे सकते हैं.
Akshaya Tritiya 2024 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में कई महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाते हैं, जिनमें अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का विशेष महत्व बताया जाता है. अक्षय तृतीया की पावन तिथि को साल का एक ऐसा स्वयंसिद्ध और अबूझ मुहूर्त माना जाता है, जब किसी भी नए काम की शुरुआत करने के लिए शुभ मुहूर्त या पंचांग को देखने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने पर उसमें सफलता जरूर मिलती है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. आज (10 मई 2024) देशभर में यह त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस शुभ तिथि की अधिष्ठात्री देवी पार्वती हैं. इस दिन पवित्र नदी में स्नान, दान-पुण्य, जप-तप और पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्यों को करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
अक्षय तृतीया के दिन को नौकरी, व्यवसाय की शुरुआत करने, शादी-ब्याह, गृह प्रवेश और गहनों की खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन किए जाने वाले शुभ व मांगलिक कार्यों से कभी न समाप्त होने वाले पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपनों को हैप्पी अक्षय तृतीया कहकर बधाई दे सकते हैं.
1- सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी,
देने आपके परिवार को,
अक्षय तृतीया की बधाई...
हैप्पी अक्षय तृतीया
2- दिल का दरवाजा खोल दो,
जो मन में है बोल दो,
अक्षय तृतीया की खुशियों में,
प्रेम का शहद घोल दो...
हैप्पी अक्षय तृतीया
3- घनर घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार.
हैप्पी अक्षय तृतीया
4- हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन...
हैप्पी अक्षय तृतीया
5- अक्षय तृतीया से ही आपके घर धन की बरसात हो,
माता लक्ष्मी का वास हो,
सभी संकटों का नाश हो,
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो,
घर में सुख-शांति का वास हो.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और भगवान परशुराम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके अलावा इस दिन सोने की खरीदारी को करना बेहद शुभ माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य का आगमन होता है, इसलिए सदियों से इस तिथि पर सोने के आभूषणों की खरीदारी की परंपरा चली आ रही है.