16 September 2024 Holiday In India: रमजान के पाक महीने की तरह ही रबी-उल-अव्वल महीने का इस्लाम धर्म में खास महत्व बताया जाता है. एक तरफ जहां दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पूरे महीने रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ रबी-उल-अव्वल (Rabi-ul-Awal) के महीने में ईद-मिलाद-उन-नबी (Eid Milad Un Nabi) के पर्व को पैगंबर मोहम्मद के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. मान्यता है कि इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के तीसरे महीने यानी रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 16 सितंबर को मनाई जा रही है और इस दिन भारत में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. यह भी पढ़ें: Public Holiday On Jashne Eid Milad Un Nabi 2024: क्या 16 September यानी ईद मिलाद-उन-नबी के दिन भारत में सार्वजनिक छुट्टी है
इस साल 16 सितंबर 2024 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जा रही है और इस दिन भारत में गैजेटेड हॉलीडे है. ऐसे में इस अवसर पर भारत में सभी सरकारी दफ्तर, न्यायालय, बैंक और स्कूल से लेकर सभी शिक्षण संस्थाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी यानी 16 सितंबर को भारत में सार्वजनिक अवकाश होगा. 15 सितंबर को रविवार का दिन होने की वजह से स्कूल बंद रहेंगे, जबकि 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की वजह से स्कूलों की छुट्टी रहेगी. ऐसे में स्कूली बच्चों की लगातार 2 दिन की छुट्टी रहेगी. यह भी पढ़ें: Jashne Eid Milad Un Nabi 2024 Naat: नूर वाला आया है से लेकर सरकार की आमद मरहबा तक ईद मिलाद-उन-नबी की लोकप्रिय नात!
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Muhammad Sahib) का मक्का में जन्म हुआ था. कहा जाता है कि उन्हें अल्लाह ने एक अवतार के रूप में भेजा था. पैगंबर मोहम्मद के वालिद अब्दुल्ला बिन अब्दुल मुतलिब थे, जबकि वालेदी आमेना थीं.