मुंबई: देश भर में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र के मुंबई में इसका विशेष महत्व है. आज सुबह से ही हजारों की संख्या में गोविंदा समूह बनाकर मुंबई और उससे सटे इलाकों में 'दही-हांडी' तोड़ने के लिए बाहर निकले है. इस बीच कई जगहों से युवाओं के घायल होने की भी खबरें हैं. अब तक कम से कम 60 गोविंदा मानव पिरामिड बनाने के क्रम में जख्मी हुए है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. तकरीबन 20 घायलों को इलाज के बाद घर जाने दिया गया. वहीं एक घायल गोविंदा की सायन अस्पताल में मौत हो गई है.
Maharashtra: A dahi handi 'govinda' has lost his life in Mumbai's Sion Hospital. He was at the first level of the pyramid when he collapsed. As per police, he died due to an epileptic fit.
— ANI (@ANI) September 3, 2018
जानकारी के मुताबिक मुंबई के सायन हॉस्पिटल में 2, केईम हॉस्पिटल-4, नायर-7, एस.एल.रहेजा-01, पोद्दार-2, सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल-01, एम.टी. अग्रवाल-2, राजावाडी-7, महात्मा फुले, व्ही.एन. देसाई-4, भाभा हॉस्पिटल -5, ट्रॉम केअर-04 घायलों को भर्ती कराया गया है. जन्माष्टमी स्पेशल: गोविंदा पथक ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, Video Viral
पुलिस के मुताबिक गोविंदा कुश अविनाश खंदारे की मौत मिर्गी आने से हुई है. वह बाल गोपाल मंडल का सदस्य था. खंदारे को मानव पिरामिड बनाने के दौरान मिर्गी आई और वह पहली लेयर से नीचे गिर गया था. जिसके बाद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
#Visuals: Bollywood actor Varun Dhawan and BJP MLA Ram Kadam during #DahiHandi celebrations in Mumbai's Ghatkopar, earlier today. #KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/fMbePVQQzb
— ANI (@ANI) September 3, 2018
'दही-हांडी' उत्सव के अवसर पर रंगीन कपड़े पहने गोविंदा समूह पूरे शहर में हांडी तोड़ने की कोशिश कर रहे है. कई जगहों पर आयोजकों ने फिल्म स्टार्स को भी बुलाया है. वरुण धवन, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी सहित कई भी स्टार्स उत्सव में शामिल हुए.