सेक्स से दूर भागती है आपकी पार्टनर तो इसके लिए ये 5 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार
रिलेशनशिप में कुछ समय बाद सेक्स के प्रति महिलाओं की रुचि कम होने लगती है या यूं कहें कि वो सेक्स से दूरी बनाने लगती है. सेक्स में महिलाओं की कम होती रूचि के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जिन पर आमतौर पर पुरुष ध्यान ही नहीं देते हैं.
मैरिड लाइफ (Married Life) या लव रिलेशनशिप (Love Relationship) में सेक्स (Sex) एक अहम हिस्सा बन चुका है. सेक्स के जरिए पार्टनर (Partner) एक-दूसरे से प्यार जताते हैं और इसे काफी एन्जॉय भी करते हैं. हालांकि कई बार बेड पर आते ही दोनों में से किसी एक पार्टनर का मन सेक्स के लिए नहीं करता है. ऐसे में बेमन से किए गए सेक्स में मजा नहीं आता है. खासकर, रिलेशनशिप (Relationship) में कुछ समय बाद सेक्स के प्रति महिलाओं की रुचि कम होने लगती है या यूं कहें कि वो सेक्स से दूरी बनाने लगती हैं. सेक्स में महिलाओं की कम होती रुचि के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जिन पर आमतौर पर पुरुष ध्यान ही नहीं देते हैं. चलिए जानते हैं वो वजहें, जिनके कारण महिला पार्टनर (Female Partner) सेक्स से दूरी बनाने लगती हैं.
1- फोरप्ले न करना
सुखद और आनंददायक सेक्स के लिए फोरप्ले का बहुत बड़ा योगदान होता है. इससे महिलाएं न सिर्फ शारीरिक, बल्कि दिमागी तौर पर भी सेक्स के लिए तैयार होती हैं. बिना फोरप्ले के सीधे इंटीमेट होने के लिए महिलाओं की बॉडी तैयार नहीं हो पाती है. ऐसे में महिलाएं सेक्स के दौरान पूरी तरह से इंटीमेट नहीं हो पाती हैं और सेक्स में उनकी रुचि कम होने लगती है.
2- उत्तेजना की कमी
बेशक पुरुष महिलाओं के मुकाबले सेक्स के लिए जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं, लेकिन महिलाओं को इसके लिए तैयार होने में समय लगता है. इसके लिए बिस्तर पर जाने के बाद महिलाओं के कामोत्तेजक अंगों को सहलाना और उन्हें छेड़ना चाहिए. इससे महिलाएं सेक्स के लिए जल्दी उत्तेजित होती हैं, लेकिन महिलाओं में उत्तेजना की कमी उन्हें सेक्स से दूर ले जाने का कारण भी बन सकता है, इसलिए पुरुष इसका खास तौर पर ख्याल रखें. यह भी पढ़ें: सेफ सेक्स के लिए अगर आप भी करते हैं कंडोम का इस्तेमाल, तो एक बार इस Video में जरूर देखें इसके बनने की पूरी प्रक्रिया
3- प्राइवेट पार्ट में तकलीफ
अक्सर महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट से जुड़ी समस्याओं के बारे में खुलकर बोलने में शर्माती हैं और इसे लेकर चुप्पी साध लेती हैं. अगर आपकी पार्टनर प्राइवेट पार्ट से जुड़ी किसी समस्या से परेशान है तो यह मुमकिन है कि वो इंटीमेट होने से इंकार कर दे. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप उससे बैठकर बात करें और उनकी समस्या को जानने की कोशिश करें. अगर वो आपसे अपनी समस्या बताती हैं तो उन्हें उनकी समस्या के समाधान के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं.
4- दिमागी टेंशन
चाहे आपकी पार्टनर एक हाउस वाइफ हो या फिर वर्किंग वुमन. अगर उसके दिमाग में किसी भी तरह का टेंशन रहेगा तो वो भले ही शारीरिक तौर पर आपके साथ इंटीमेट हो जाए, लेकिन मेंटली वो आपके साथ इंटीमेट नहीं हो पाएगी और न ही सेक्स का आनंद उठा पाएगी. किसी भी बात को लेकर महिला पार्टनर के दिमाग में टेंशन का घर कर जाना आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकता है और इससे सेक्स में उनकी दिलचस्पी भी कम हो सकती है. यह भी पढ़ें: क्या आप सेक्स लाइफ से सैटिस्फाइड नहीं हैं, चरम सुख के लिए अपनाएं ये सेक्स ट्रिक्स
5- किसी बात पर नाराज होना
अगर महिला किसी बात को लेकर नाराज है तो वो भले ही अपनी नाराजगी को आपके सामने जाहिर न करे, लेकिन उसकी नाराजगी आपकी सेक्स लाइफ पर अपना असर दिखा सकती है. अगर आपकी पार्टनर किसी बात से नाराज है तो यह मुमकिन है कि वो सेक्सुअल एक्टिविटी से दूरी बना ले. ऐसे में बेहतर यही होगा कि अपनी पार्टनर से बात करें और उनकी नाराजगी की वजह जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें.