Father's Day 2022: कब और क्यों और कैसे मनाया जाता है फादर्स डे? जानें इसका महत्व एवं इतिहास!
इस वर्ष 19 जून दिन रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा. क्या आप जानते हैं फादर्स डे क्यों और कैसे मनाते हैं एवंं क्या है इसका इतिहास एवं महत्व. पिता परिवार का मुखिया होता है.
इस वर्ष 19 जून दिन रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा. क्या आप जानते हैं फादर्स डे क्यों और कैसे मनाते हैं एवंं क्या है इसका इतिहास एवं महत्व. पिता परिवार का मुखिया होता है. वह अपनी संतान फिर वह चाहे बेटा हो अथवा बेटी के जीवन को एक मजबूत नींव प्रदान कर उसके भविष्य को सुंदर और स्वस्थ बनाने की हर संभव कोशिश करते हैं. पिता के प्रति कृतज्ञता एवं उन्हें पूरा सम्मान देने के लिए उनकी संतानें प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाती हैं, इस अवसर पर उन्हें तमाम तरह के सरप्राइज एवं उपहार आदि देकर उनका सम्मान किया जाता है. इस वर्ष 19 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जायेगा. आइये जानें अंतर्राष्ट्रीय फादर्स डे का इतिहास एवं महत्व तथा कैसे करते हैं इस दिन को सेलिब्रेट...
क्या है इसका इतिहास!
फादर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. अमेरिकन मूल की सोनोरा स्मार्ट ने दुनिया के समस्त पिता को अपने बच्चों की परवरिश के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से फादर्स डे मनाने हेतु अमेरिकी सरकार को प्रस्ताव भेजा था. बताता जाता है कि सोनोरा एवं उसके पांच भाई बहनों की परवरिश उसके पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट ने बड़ी कुशलता एवं तत्परता से की थी. क्योंकि सोनोरा की माँ का बच्चों को जन्म देने के बाद ही अचानक निधन हो गया था. सोनोरा ने 19 जून 1910 को को पहली बार फादर्स डे मनाया था. क्योंकि जून माह में ही सोनोरा के पिता जैक्सन स्मार्ट का जन्मदिन भी था. 1924 में अमेरीकी राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने इस दिन को महज एक उत्सव के रूप में स्वीकारा. साल 1966 में राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने आधिकारिक रूप से इस दिन को फादर्स डे के रूप में स्थापित किया, लेकिन फादर्स डे के प्रति लोगों की बढ़ती रुझान को देखते हुए 1972 में राष्ट्रपति निक्सन ने फादर्स डे को इसे कानूनी जामा पहनाया. धीरे-धीरे भारत समेत अधिकांश देशों ने फादर्स डे पर मुहर लगाई. यद्यपि कुछ देश अन्य तिथियों में फादर्स डे मनाते हैं. यह भी पढ़ें : Sawan (Shravana) Month 2022 Start & End Dates: कब शुरू हो रहा है श्रावण मास? जानें श्रावण के सोमवार की पूजा विधि महत्व
फादर्स डे का महत्व!
एक पिता महज पिता नहीं होता, बल्कि अपने बच्चों का मित्र, रक्षक, मार्ग दर्शक एवं रोल मॉडल भी होता है. हर बच्चा अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने में गर्व महसूस करता है. पिता की भूमिका अथवा महत्व को कुछ शब्दों में पिरो पाना आसान नहीं है. यह दिन पिता के प्रति उनके प्यार, बलिदान और सम्मान दिखाने का खास दिन माना जाता है.
ऐसे भी कर सकते हैं फादर्स डे का सेलिब्रेशन
आप अगर अपने पिता के प्रति इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट दें, जो उनके व्यक्तित्व एवं जरूरतों के आधार पर उचित हो. उनके साथ कोई फिल्म अथवा पिकनिक पर जा सकते हैं. आप चाहे तो इस दिन अपने पापा, बड़े पापा एवं छोटे पापा सभी को सरप्राइज डिनर पर बुला सकते हैं. अपने भाइयों से अचानक मिलने की खुशी आप उनके चेहरे पर महसूस कर सकते हैं. उन्हें घड़ी, म्युजिक की कोई चीज, पेंटिंग, फैशनेबल कैप, क्लॉथ, फोटो फ्रेम आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं.