Father's Day 2021: कब और क्यों मनाते हैं फादर्स डे? कैसे हुई इसकी शुरुआत? कुछ ऐसे करें सेलीब्रेशन!

फादर्स डे सेलीब्रेशन के लिए आप जानने की कोशिश करें कि आपके पिता को क्या पसंद है? जीवन के प्रति उनका नजरिया क्या है? उनकी खुशियों के स्त्रोत को तलाशें. माँ से सलाह मशविरा करें, क्योंकि माँ ही बता सकती है कि बच्चों के पिता को किन बातों से खुशी मिल सकती है. उसी आधार पर पिता के साथ उनकी पसंद के अनुरूप एक्टिविटी प्लान करें.

हैप्पी फादर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

पिता परिवार का वटवृक्ष होता है. वह संतान के लिए एक उम्मीदएक आस और विश्वास होता है, जो उनके हर सपने पूरा करने की सोच रखता है. संतान के लिए पिता का त्याग ही उसकी पहचान होती है. कठिन परिस्थितियों, बाहरी तनावों, मुश्किलों एवं अभावों को जज्ब कर संतान के सामने सदा हंसता-मुस्कुराता रहता है. वह 100 अध्यापकों के समान होता है, जो जन्म से उसे अच्छे संस्कार देकर गुणवान, धैर्यवान, शिक्षित और दुनिया का सफलतम व्यक्ति देखना चाहता है. बच्चे की प्रगति को अपनी प्रगति और खुद से ज्यादा कामयाब देखना उसका आखिरी लक्ष्य होता है. संभवतया इसीलिए जून का तीसरा रविवार पिता को समर्पित किया गया है, जिसे दुनिया फादर्स डे’ (Father's Day) के तौर पर सेलीब्रेट करती है.  

क्यों मनाते हैं फादर्स डे’?

 दुनिया भर में जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे (पितृ दिवस) मनाया जाता है. इस वर्ष 'फादर्स डे' 20 जून के दिन सेलीब्रेट किया जायेगा. इस दिवस को सेलीब्रेट करने का मकसद समाज में सर्वोपरि स्थान रखने वाले पिता एवं संतानहित के लिए किये गये उनके योगदान को सम्मान देना होता है. विभिन्न वजहों से अलग-अलग देशों में फादर्स डे अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है. 

ऐसे करें 'फादर्स डे' सेलीब्रेट

फादर्स डे सेलीब्रेशन के लिए आप जानने की कोशिश करें कि आपके पिता को क्या पसंद है? जीवन के प्रति उनका नजरिया क्या हैउनकी खुशियों के स्त्रोत को तलाशें. माँ से सलाह मशविरा करें, क्योंकि माँ ही बता सकती है कि बच्चों के पिता को किन बातों से खुशी मिल सकती है. उसी आधार पर पिता के साथ उनकी पसंद के अनुरूप एक्टिविटी प्लान करें. उन्हें कुछ ऐसी चीज गिफ्ट करें, जिनके साथ उनका इमोशनल जुड़ाव हो. यदि वे स्पोर्ट्स पर्सन हैं तो उनके साथ क्रिकेट, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, कैरम इत्यादि खेलें. अगर उऩ्हें एडवेंचर पसंद है तो कहीं पहाड़ियों पर पिकनिक का प्लान करें.

कब शुरु हुआ फादर्स डे?

फादर्स डे को लेकर इतिहासकार एकमत नहीं हैं. कुछ के अनुसार 1907 में पहली बार वर्जीनिया में फादर्स डे मनाया गया था. लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है. कुछ इतिहासकार 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाने की बात करते हैं. इसका श्रेय अमेरिकी महिला सोनेरा डोड को जाता है. सोनेरा के बाल्यकाल में ही माँ का निधन होने से पिता विलियम स्मार्ट ने डोड समेत पांचों संतान की परवरिश की. उन्होंने बच्चों को मां की कमी कभी खलने नहीं दी. तब सोनेरा ने पहली बार फादर्स डे मनायाउसने मदर्स डे की तरह फादर्स डे मनाने का सुझाव अमेरिकी सिनेट को भेजा. 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने इसे आधिकारिक मंजूरी दी. हालांकि, 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने फादर्स डे सेलीब्रेशन के लिए जून के तीसरे रविवार की सहमति दी. तभी से जून के तीसरे रविवार को फादर्स-डे मनाया जाता है.

किस देश में कब मनाते हैं फादर्स डे?

भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, फिलपींस, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में तो जून के तीसरे रविवार को ही फादर्स डे सेलीब्रेट किया जाता है, लेकिन कुछ देशों में विभिन्न तिथियों पर फादर्स डे मनाया जाता है. मसलन रूस में 23 फरवरी, स्पेन में 19 मार्च, स्विट्जर लैंड में जून के पहले रविवार, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम में जून के दूसरे रविवार, लेबनान, मिस्त्र एवं जार्डन में 21 जून एवं सीरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में सितंबर के पहले रविवार को सेलीब्रेट किया जाता है. 

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\