जाने क्या है जमात-उल-विदा? जानें यह जुमा शेष जुमे से ज्यादा खास क्यों होता है?
पवित्र रमज़ान माह के अंतिम जुमा (शुक्रवार) को संपूर्ण विश्व के मुस्लिमों द्वारा जमात-उल-विदा के नाम में मनाया जाता है. वैसे तो रमज़ान माह के हर रोजे अपने आप में बहुत खास होते है, किंतु जमात-उल-विदा के अवसर पर रखे गये रोज़ा का इस्लाम धर्म में बहुत महत्व है.
EID 2021: पवित्र रमज़ान माह के अंतिम जुमा (शुक्रवार) को संपूर्ण विश्व के मुस्लिमों द्वारा जमात-उल-विदा के नाम में मनाया जाता है. वैसे तो रमज़ान माह के हर रोजे अपने आप में बहुत खास होते है, किंतु जमात-उल-विदा के अवसर पर रखे गये रोज़ा का इस्लाम धर्म में बहुत महत्व है. इसे जमात-उल विदा- अथवा जमु’अत विदा कहते हैं. यानी अलविदा जुम्मा! इस्लाम धर्म में मान्यता है कि इस दिन अल्लाह को याद करने से वह सारे गुनाहों को माफ कर देते हैं. इसके बाद ही ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का पर्व यानी मीठी ईद मनाई जाती है. इस वर्ष यानी 2021 में जमात-उल-विदा का पर्व 7 मई, शुक्रवार को मनाया जायेगा, जबकि 17 मई को रमजान ईद मनाई जायेगी.
कैसे मनाते हैं जमात-उल-विदा!
यूं तो इस्लाम धर्म में रमजान मास का हर दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, किंतु जमात-उल-विदा के अवसर पर रखा गया रोजा इस्लाम धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस दिन प्रत्येक मुसलमान रोजा रखता है. जमात-उल-विदा के दिन मस्जिद अथवा घर में नमाज पढने के बाद कुरान पढ़ी जाती है. इस दिन का उल्लेख कुरान में भी है. नमाज पढ़ने के बाद लोग सामाजिक सेवा उदाहरण के लिए गरीबों और असहाय लोगों को खाना खिलाया जाता है और दान दिया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से अल्लाह खुश होते हैं, और उनकी विशेष कृपा से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं. मीठी ईद से पहले इस दिन को पूरे विश्व भर के मुस्लिमों द्वारा काफी धूम-धाम तथा उत्साह के साथ मनाया जाता है इफ्तार में तमाम पकवान के साथ रोजेदार नये कपड़े पहनकर मस्जिद जाते हैं. लेकिन कोरोना के दूसरे लहर की गंभीरता को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस बार भी जमात-उल-विदा की नमाज घर पर ही पढ़नी पड़ सकती है. यह भी पढ़ें :क्या है पूर्णिमा का रहस्य? जानें कैसे करता है चंद्रमा मनुष्य को प्रभावित ?
क्यों मनाया है जमात-उल-विदा!
जमात-उल- विदा के संदर्भ में मान्यता है कि इस दिन पैगम्बर मोहम्मद साहब ने अल्लाह की विशेष रूप से इबादत की थी. यही वजह है कि इस जुम्मे को बाकी जुम्मे के दिनों से ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. लोगों में ऐसी आस्था है कि जो लोग जमात-उल-विदा के दिन नमाज पढकर अल्लाह से इबादत करेंगे और मस्जिद में गरीबों को दान देंगे तो उस पर अल्लाह की विशेष रहमत और बरकत मिलती है.
रमजान के आखिरी जुम्मे का महत्व!
इस्लाम में प्रत्येक जुम्मे (शुक्रवार) के दिन की अहमियत होती है, इसीलिए इस दिन लोग जमात में नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से अपने बुरे कर्मों को माफ करने की रहम मांगते हैं, इसके साथ-साथ यह भी कहा जाता है कि इस दिन अल्लाह अपने फरिश्ते को मस्जिद में भेजते हैं, जो लोगों की नमाज को सुनता है, और उन्हें आशीर्वाद देते हुुए उसके सारे गुनाह माफ कर देता है, इसीलिए जमात-उल-विदा को इबादत के दिन के रूप में भी जाना जाता है.