सेक्स के दौरान ज्यादातर कपल्स को सताता है इस बात का डर, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा
कई बार सेक्स के दौरान कई ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो सेक्सुअल प्लेजर को प्रभावित करती हैं. सेक्स के दौरान कई बार कपल्स को चोट भी लग जाती है, जिससे उनकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर भी पड़ सकता है.
बेशक सेक्स (Sex) पति-पत्नी (Husband-Wife) के लिए बेहद सुखद अनुभव माना जाता है. यह उनके वैवाहिक रिश्ते में प्यार (Love) और रोमांस (Romance) का तड़का लगाता है. हालांकि हर बार कपल्स (Couples) यही सोचते हैं कि उनका सेक्स पहले से ज्यादा रोमांचक और सुखद हो, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है. कई बार सेक्स के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो सेक्सुअल प्लेजर को प्रभावित करती हैं. सेक्स के दौरान कई बार कपल्स को अनजाने में चोट भी लग जाती है, जिससे उनकी सेक्स लाइफ (Sex Life) पर बुरा असर पड़ सकता है.
शारीरिक संबंध बनाते समय ज्यादातर कपल्स कुछ नया ट्राई करने की सोचते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ बातों का डर भी सताता है. चलिए जानते हैं.
1- प्राइवेट पार्ट में इंजरी
सेक्स के दौरान कई महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में इंजरी हो जाती है. इस तरह की समस्या तब होती है जब लुब्रिकेशन की कमी के चलते सेक्स के बाद प्राइवेट पार्ट से खून आ जाए या फिर सेक्स के दौरान दर्द हो. हालांकि कई मामलों में यह चोट अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ लोगों को इससे उबरने के लिए दवाइयों का सहारा भी लेना पड़ जाता है. यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान होना पड़ता है दर्द से दो-चार, तो ये 5 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार
2- बैक में चोट लगना
कई बार कपल्स सेक्स को एन्जॉय करने के लिए अलग-अलग पोजिशन ट्राई करते हैं. ऐसे में कई बार कपल्स में से किसी को बैक में चोट लग जाती है और असहनीय दर्द उठने लगता है. अगर इस तरह की समस्या सेक्स के दौरान हो जाती है तो इसका सारा मजा किरकिरा हो जाता है. अगर आपको भी इस तरह की कोई चोट आ जाए तो मांसपेशियों की सिकाई कर सकते हैं.
3- इंफेक्शन का खतरा
सेक्स के दौरान हाइजीन का ख्याल न रखने की वजह से या फिर ओरल सेक्स करने से यूरिन इंफेक्शन या प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए बेहतर होगा कि सेक्स से पहले यूरिन पास करें. इससे प्राइवेट पार्ट के अंदर यूटीआई बैक्टीरिया को रोकने में मदद मिलती है.
4- घुटने पर चोट
एडवेंचर के लिए कुछ नया ट्राई करने के मकसद से कई बार कपल्स बेड की बजाय जमीन पर कार्पेट, चटाई या चादर बिछाकर सेक्स करते हैं. ऐसे में सेक्स के दौरान घुटनों पर चोट लगने का खतरा बना रहता है और इसी तरफ ध्यान होने की वजह से कपल्स सेक्स को भी अच्छी तरह से एन्जॉय नही कर पाते हैं. अगर सेक्स के दौरान स्किन पर चोट लग जाए तो एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल क्रीम का इस्तेमाल करें. यह भी पढ़ें: सेक्स से दूर भागती है आपकी पार्टनर तो इसके लिए ये 5 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.