हिंदू धर्म शास्त्रों में शुक्रवार का दिन धन एवं ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी को समर्पित बताया गया है. यह दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में भी मां लक्ष्मी को सुख, शांति, समृद्धि एवं भौतिक ऐश्वर्य प्रदान करने वाली देवी माना गया है. इसलिए इस दिन बहुत से लोग लोग वैभव लक्ष्मी का व्रत एवं पूजा-अर्चना आदि करते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार वर्तमान में अगर आप किन्हीं कारणों से आर्थिक संकटों से घिरे हुए हैं, आपकी आय के स्त्रोत मंद या बंद पड़े हैं, तो ऐसे में शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा के साथ कुछ विशेष उपाय करें तो आपके सारे संकट दूर होंगे, आय के नये स्त्रोत खुलेंगे, घर की आर्थिक तंगी दूर होगी, समृद्धी और खुशहाली बरसेगी.
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
तुलसी माला का जाप करें! शुक्रवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके पश्चात पीले रंग का वस्त्र धारण करें, यह रंग पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. इसके पश्चात तुलसी के माले का 108 जाप करते हुए निम्न मंत्र का जाप करें. हर तरह की आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. यह भी पढ़ें : Sawan Pradosh 2024 Wishes: सावन प्रदोष की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
‘ऊँ श्रीं श्रीये नमः’
श्री अष्टलक्ष्मी स्त्रोतम् मंत्र का जाप करें! शुक्रवार को घर के मंदिर अथवा बाहर के मंदिर में लक्ष्मी जी की पूजा करते समय देवी लक्ष्मी को सफेद, पीले एवं गुलाबी रंग के फूलों से देवी लक्ष्मी का श्रृंगार करें. पूजा के दरम्यान श्री अष्टलक्ष्मी स्त्रोतम् मंत्र का जाप करें.
अयिकलि कल्मष नाशिनि कामिनि वैदिक रूपिणि वेदमये ।
क्षीर समुद्भव मङ्गल रुपिणि मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते ।
मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि देवगणाश्रित पादयुते ।
जय जय हे मधुसूदनकामिनि धान्यलक्ष्मि परिपालय माम्
लक्ष्मीजी को आकर्षित करनेवाले मंत्र के साथ करें पूजा! शुक्रवार को पूजा के समय लक्ष्मी जी को पांच कमल के पुष्प अर्पित करते हुए निम्न में से किसी एक मंत्र का 108 जाप करें, इससे लक्ष्मीजी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
‘ॐ श्रीं महालक्ष्मै नमः’
अथवा
‘ॐ श्रीं ह्लीं श्रीं लक्ष्मी नमः’
कथा अथवा भजन करें! लक्ष्मीजी की पूजा के दरमियान लक्ष्मी जी की कथा बांचे एवं भजन गायें, इससे मन को शांति मिलेगी. घर में शुभता आयेगा, आर्थिक संकट दूर होंगे.
दान-धर्म करे! शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की विधि-विधान से पूजा करें. पूजा के पश्चात किसी जरूरतमंद को वस्त्र, खाद्य सामग्री, पुस्तकें, पढ़ाई की फीस आदि देकर उसकी मदद करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
कार्य में आ रही बाधा दूर करने के उपायः अगर आपके व्यवसाय अथवा नौकरी में किसी तरह की बाधाएं आ रही है तो शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करते हुए निम्न मंत्र का 108 जाप करें. यथोचित लाभ मिलेगा
‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:’