पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट लाती हैं ये चीजें, सोते समय भूलकर भी इन्हें न रखें बेड के पास

कपल्स सोते समय अपने सिरहाने तकिए के नीचे कई ऐसी चीजें रख देते हैं, जो कि नहीं रखना चाहिए. इससे घर में न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, बल्कि इससे उनका रिश्ता भी कमजोर हो सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पति-पत्नी (Husband-Wife) का रिश्ता (Relation) सात जन्मों का अटूट बंधन होता है, लेकिन कई बार विवाह के इस अटूट बंधन में दरार पड़ने लगती है. हालांकि पति-पत्नी के रिश्ते (Relationship) में कड़वाहट घुलने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते कि वास्तु दोष के कारण भी उनके रिश्ते में यह समस्या आ सकती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें पति-पत्नी के कमरे में रखना उनके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. ठीक इसी तरह पति-पत्नी जिस बेड (Bed) पर सोते है उस बेड के आस पास भी कई ऐसी चीजों को रखने से बचना चाहिए जो आगे चलकर रिश्ते में तनाव (Bitterness in relation) का कारण बन जाएं.

दरअसल, कपल्स सोते समय अपने सिरहाने तकिए के नीचे कई ऐसी चीजें रख देते हैं, जो कि नहीं रखना चाहिए. इससे घर में न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, बल्कि इससे उनका रिश्ता भी कमजोर हो सकता है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजें, जिन्हें पति-पत्नी को सोते समय अपने सिरहाने बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.

1- पानी का जग

रात में प्यास लगने पर उठकर पानी के लिए किचन में न जाना पड़े, इसके लिए ज्यादातर कपल्स अपने बेड के पास पानी से भरा जग रख देते हैं. अगर आप भी सोते समय अपने सिरहाने के आस पास पानी से भरा जग रखते हैं तो ऐसा न करें. इससे आपका चंद्रमा प्रभावित हो सकता है और आपके आपसी रिश्ते बिगड़ सकते हैं. यह भी पढ़ें: वो 5 चीजें जो भारतीय कपल्स अपनी सुहागरात के दौरान करते हैं

2- पर्स और पैसे

पैसों का पर्स बेड पर सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. इस बात को ध्यान में रखें कि पैसों यानी धन का सही स्थान तिजोरी है, इसलिए पैसे और पर्स को यहां वहां रखने की बजाय अलमारी में रखें. दरअसल, सिरहाने पर्स रखकर सोने से खर्चों में बेहिसाब बढ़ोत्तरी होती है और घर में क्लेश भी बढ़ता है.

3- दवाइयां न रखें

बीमार होने पर कई लोग दवाइयां खाकर अपने तकिए के नीचे ही रख देते हैं, ताकि उन्हें दोबारा जरूरत पड़ने पर दवा को ज्यादा ढूंढना न पड़े. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिरहाने दवाइयां रखकर सोने से सेहत ठीक होने की जगह और बिगड़ भी सकती है. ऐसा करने से आपकी सेहत के साथ-साथ रिश्ते पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

4- चाबियों का गुच्छा

कई लोग अपने घर या अलमारी की चाबी को अपने से अलग नहीं रखते हैं और सोते समय भी वो इन चाबियों को अपने सिरहाने ही रखकर सोते हैं. अगर आप भी सोते समय चाबियों का गुच्छा अपने तकिए के नीचे या सिरहाने रखकर सोते हैं तो अपनी यह आदत बदल दीजिए. इससे घर में पैसों की किल्लत आ सकती है और पैसों की किल्लत आपके रिश्ते को भी प्रभावित कर सकती है. यह भी पढ़ें: पार्टनर के साथ सोना है सेहत के लिए लाभदायक, कहीं आप इन फायदों से अंजान तो नहीं

इतना ही नहीं बहुत से लोग तो अपने घर में चप्पल पहनकर घूमते हैं और रात में सोते समय अपने बेड के पास ही चप्पल या जूते उतारकर सो जाते हैं. बता दें कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर के सदस्यों के प्यार भरे रिश्ते में तनाव घर करने लगता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.

Share Now

\