Diwali 2018 Images & Stickers: इन शानदार Whatsapp और फेसबुक Photos, SMS और Quotes भेज दोस्तों को दें बधाई
बता दें कि पांच दिनों के इस पर्व के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), दीपावली (लक्ष्मी पूजन), गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व मनाएं जाते हैं, जिसमें सबसे खास होता है दीपावली यानी लक्ष्मीपूजन का पर्व.
दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है, जिसका जश्न पूरे पांच दिनों तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दिवाली त्यौहार आध्यात्मिक रूप से अंधेरे पर प्रकाश की जीत को दर्शाता है. दिवाली का मुख्य त्योहार रात के अंधेरे तथा प्रतिपदा के नये चंद्रमा की रात के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग नए कपड़ो में सज-धज के एक दूसरे से मिलने जाते हैं और बधाईयां देते हुए मिठाईयां खिलाते हैं.
यह भी पढ़ें:- Diwali Shopping 2018: कम पैसों में करनी है जमकर दिवाली की शॉपिंग तो इन 5 वेबसाइट्स पर हैं आकर्षक ऑफर्स की भरमार
इस दौरना अगर आप अपने मित्रों को दिवाली की बधाई देना चाहते हैं तो, हम ऐसे ही कुछ दिवाली मैसेज लेकर आये हैं जिसे आप भी अपने खास दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. जिसे आप WhatsApp और Facebook के माध्यम से उनके पास भेज सकते हैं.
श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रोशन हो
हैप्पी दिवाली
कुमकुम भरे कदमों से
लक्ष्मी जी आए आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
दिवाली की शुभकामनाएं करें स्वीकार
हैप्पी दिवाली
दीयों से रोशन हो आपके घर द्वार,
खुशियां आएं बार-बार,
सफलता हर दम करे आपका इंतजार,
शुभकामनाओं के साथ
मनाओ दिवाली का त्योहार
हैप्पी दिवाली
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखो एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक
हैप्पी दिवाली
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे
इतना उजाला हो आपके जीवन में
कि दिये भी रोशनी मांगे आपसे
हैप्पी दिवाली
पटाखों फुलझड़ियों के साथ
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात
प्यार भरे हो दिन ये सारे
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे
हैप्पी दिवाली
बता दें कि पांच दिनों के इस पर्व के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), दीपावली (लक्ष्मी पूजन), गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व मनाएं जाते हैं, जिसमें सबसे खास होता है दीपावली यानी लक्ष्मीपूजन का पर्व.
संबंधित खबरें
Manmohan Singh Shayari Video: जब संसद में डॉ मनमोहन सिंह का दिखा शायराना अंदाज, सुषमा स्वराज की शायरी का दिया था मजेदार जवाब
Dr Manmohan Singh Iconic Quotes: आर्थिक सुधारों के जनक डॉ. मनमोहन सिंह के प्रेरणादायक कोट्स! विद्वान प्रधानमंत्री की अद्वितीय विरासत
Dr Manmohan Singh Images Download For Whatsapp Status: डॉ. मनमोहन सिंह को व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए दें श्रद्धांजलि, यहां से डाउनलोड करें तस्वीरें
GST, वीजा फीस और मोबाइल डेटा चार्ज, नए साल में 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे ये नियम
\