Disaster in Dreams: सपने में दिखे भूकंप,तूफान, बवंडर या भूस्खलन जैसी आपदाएं तो क्या हो सकते हैं संकेत?
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

पिछले कुछ अर्सा से भूकंप, तूफान और भूस्खलन जैसी दैवीय आपदाएं बढ़ी हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने सुनने को मिलती रहती हैं. वजह कुछ भी हो, लेकिन इस तरह की आपदाएं अपने पीछे वीभत्स निशानियां छोड़ जाती हैं. ये आपदाएं इतनी भयावह होती हैं कि सपने में भी अगर दिख जाए तो सोते हुए इंसान की नींद उड़ जाती है. क्या आपने सपने में कभी इस तरह के भूकंप, तूफान, झंझावात जैसी घटनाएं देखी हैं? अगर हां तो क्या कभी सोचा है कि ऐसे सपने आपके निजी जीवन में किस बात का संकेत हो सकते हैं? आइये जानते हैं, इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र की व्याख्या क्या है.

बवंडर से सुरक्षित निकलने का सपनाः अगर आप खुद को किसी बवंडर में फंसने के बाद सुरक्षित बच निकलने का सपना देखते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इसका आशय निकट भविष्य में आपके दांपत्य जीवन में और प्रगाढ़ता आने का संकेत हो सकता है.

सपने में बाढ़ का दिखनाः सपने में बाढ़ का दिखना शुभ नहीं माना जाता. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जिस तरह बाढ़ हंसती-खेलती जीवन को छिन्न भिन्न कर देती है, उसी तरह सपने में खुद को बाढ़ में फंसे देखना परिवार पर संभावित बड़े कष्टों के आने का संकेत हो सकता है.

सपने में समुद्री तूफान का दिखना: सपने में आप खुद को नाव पर सवार देखते हैं, अचानक नाव समुद्री तूफान में फंस जाती है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने का आशय यह कि आप सुरक्षित हैं, यानी भविष्य में कोई संकट आता है तो आपको नुकसान नहीं होगा.

सपने में बिजली का गिरना: सपने में आकाशीय बिजली गिरते हुए देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके किसी अपने के साथ रिश्ते बिगड़ रहे हैं, आप हाथ पर हाथ रखकर बैठने के बजाय रिश्तों में आ रही दूरियों को खत्म करने का प्रयास करें.

सपने में भूकंप के झटके महसूस होना: अगर आप सपने में भूकंप के झटके महसूस कर रहे हैं तो इसका एक अर्थ यह भी हो सकता है कि आपके कारोबार अथवा नौकरी में कुछ समस्या चल रही है. बेहतर होगा कि आप अपना पूरा फोकस अपनी नौकरी अथवा व्यवसाय पर करें.

सपने में जमीन को फटते देखना: अगर आप सपने में घर के सामने की जमीन को फटते हुए देखते हैं तो इसका संकेत आपके परिवार से है, हो सकता है कि आने वाले समय में आपका किसी से मनमुटाव हो, कोशिश करें की घर के सभी लोग प्यार-मोहब्बत से मिलकर रहें.