Dhanteras 2018: धनतेरस के दिन सिर्फ सोना-चांदी ही नहीं, इन 7 चीजों को खरीदने से भी बढ़ता है सौभाग्य
धनतेरस 2018 (Photo Credits: Facebook)

Dhanteras 2018: सोमवार को पुरे देश में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है और  हर साल धनतेरस पर खरीददारी का विशेष महत्व बताया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोने-चांदी की खरीददारी करने से साल भर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और पैसों की कमी महसूस नहीं होती है. हालांकि इस दिन हर कोई सोने-चांदी के महंगे आभूषण या सिक्के नहीं खरीद पाता है. कहा तो यह भी जाता है कि इस दिन घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए छोटी-मोटी खरीददारी भी करना भी शुभ होता है. इस दिन खरीदी गई कई चीजें साल भर शुभ फल प्रदान करती हैं.

अगर आप भी सोने-चांदी के महंगे आभूषण खरीदने में असमर्थ हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी 7 चीजें, जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से सौभाग्य बढ़ता है.

1- लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा

अगर आप धनतेरस के दिन ऐसे सिक्के नहीं नहीं खरीद सकते, जिनमें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के चित्र अंकित हो तो इस दिन आप लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा खरीद सकते हैं. इस दिन लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा या मूर्ति खरीदना बेहद शुभ माना जाता है और इससे सौभाग्य बढ़ता है.

2- व्यवसाय से जुड़ी चीजें

धनतेरस के दिन व्यवसाय से संबंधित कोई भी सामान खरीदना बेहद शुभ होता है. इस दिन आप पेन, रजिस्टर, आर्टिस्ट ब्रश, स्टूडेंट की कॉपी-किताब खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस दिन व्यवसायियों को अपना बहीखाता और अकाउंट मेंटेन रखना चाहिए. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2018: धनतेरस पर जरूर खरीदें सोने-चांदी की कोई चीज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और आसान विधि

3- इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स 

धनतेरस के दिन सोना-चांदी नहीं खरीद सकते तो आप अपने जरूरत के मुताबिक कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम घर ला सकते हैं. आप इस दिन फ्रिज, ओवन, मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं. ये चीजें भी आपके लिए सौभाग्य का कारक बन सकती हैं.

4- पीतल के बर्तन 

धनतेरस के दिन सोने-चांदी के अलावा बर्तन खरीदने की भी परंपरा है, लेकिन इस दिन लोहे, एल्युमिनियम और स्टील के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. इस दिन पीतल के बर्तनों को खरीदना शुभ माना जाता है, तो आपके लिए धनतेरस पर पीतल के बर्तनों की खरीददारी का भी एक बेहतरीन विकल्प है.

5- गोमती चक्र 

आर्थिक संपन्नता और सुख-समृद्धि के लिए धनतेर पर 11 गोमती चक्र जरूर खरीदें. गोमती चक्र का इस्तेमाल लक्ष्मीपूजन के दौरान करें, फिर उसके बाद गोमती चक्र को पीले वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें. मान्यता है कि इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2018: वॉट्सऐप और फेसबुक पर इन मैसेजेस के जरिए दें धनतेरस की शुभकामनाएं

6- साबूत धनिया 

इस दिन साबूत धनिया खरीदने की भी परंपरा है. धनतेरस पर धनिया खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. समृद्धि के प्रतीक धनिया को लक्ष्मीपूजन के दौरान अर्पित करें और फिर पूजन के बाद इसे अपनी तिजोरी में रखें और कुछ बीजों को घर के गमलों में छिड़क दें.

7- झाडू खरीदें

धनतेरस के दिन झाडू खरीदना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे घर की विपन्नता और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. धनतेरस के दिन झाडू खरीदकर घर लाने से साल भर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.