Dhanteras 2018: दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और देशभर में धनतेरस का पर्व आज मनाया जा रहा है. इस दिन लोग जमकर सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के और बर्तनों की खरीददारी करते हैं. बाजारों में इस दिन दिवाली की रौनक देखते ही बनती है. इस दिन शाम के वक्त भगवान धनवंतरी, धन के देवता कुबेर व माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और यम दीप दान भी किया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन विधिवत पूजन करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में धन की कमी नहीं आती है.
धनतेरस के दिन लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाईयां देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास संदेश, जिनसे आप वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए अपने प्रियजनों को धनतेरस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराज आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार.
धनतेरस की शुभकामनाएं.
सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की,
बालाजी भी देखते रह जाएं.
धनतेरस की शुभकामनाएं.
असुर परायज, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृद्धि-धन-वृद्धि देव दिवस.
धनतेरस की शुभकामनाएं.
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपको कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार.
होती रहे सदा अपार धन की बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की शुभकामनाएं.
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर नें शांति का वास हो !
धनतेरस की शुभकामनाएं.
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी-गणेश विराजे आपके घर,
सदा रहे खुशियों की छाया.
धनतेरस की शुभकामनाएं.
इस धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियों और घर में सुख का वास हो,
हीरे-मोती आपका ताज हों,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो.
धनतेरस की शुभकामनाएं.