Kaante Wale Baba 2024-माघ मेला के तृतीय व सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती संगम के पावन तट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु दो दिन पहले से मेला क्षेत्र पहुंच रहे हैं. इस समय यहांपर कांटे वाले बाबा भी पहुंचे. इस दौरान मेले में मौजूद भक्तों ने उनके दर्शन किये और उनसे आशीर्वाद लिया. बता दे कि कांटे वाले बाबा काफी प्रख्यात हैं और वे कांटो कि ही सेज पर सोते हैं. उनको पहली बार देखनेवाले कई बार अचरज में भी पड़ जाते हैं. इस दौरान उन्हें कांटो से किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं होता है. इस समय कांटे वाले बाबा ने बताया कि ' वो हर वर्ष तपस्या करते हैं और उनपर भगवान का आशीर्वाद हैं.
देखें वीडियो :
VIDEO | Devotees seek blessings from 'Kante Wale Baba' during the ongoing Magh Mela at Sangam, #Prayagraj, Uttar Pradesh.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/jcXGdPgP2A
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2024