Dev Uthani Ekadashi 2018: आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि देव उठनी ग्यारस या देव प्रबोधिनी एकादशी है. ऐसी मान्यता है कि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में 4 माह तक के लिए शयन मुद्रा में चले जाते हैं और चार महीने बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी के दिन निद्रा से जागते हैं. इन चार महीनों के दौरान शादी-ब्याह, गृह प्रवेश जैसे किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, लेकिन देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के जागने के साथ ही मांगलिक और शुभ कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है.
इस बार देव उठनी एकादशी 19 नवंबर, सोमवार को है और तुलसी विवाह 20 तारीख को है. लेकिन इस बार कुछ अलग स्थिति बन रही है. दरअसल, देव उठनी एकादशी के 58 दिन तक मांगलिक कार्यों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है, इसलिए नए साल यानी 2019 में 17 जनवरी के बाद से ही शादी-ब्याह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह, गृह प्रवेश जैसे कार्यों के लिए दोष रहित मुहूर्त का होना बेहद आवश्यक है. ऐसे में इस एकादशी के बाद भी लोगों को शुभ कार्यों के लिए 17 जनवरी 2019 तक का इंतजार करना पड़ेगा. चलिए हम आपको बताते हैं अगले साल यानी 2019 में पड़ने वाले श्रेष्ठ मुहूर्तों के बारे में, जिनमें मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.
20 नवंबर को तुलसी और शालिग्राम का होगा विवाह-
देवउठनी एकादशी के दिन धूमधाम से तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है. तुलसी जी को विष्णु प्रिया भी कहा जाता है, इसलिए जब श्रीहरि निद्रा से जागते हैं तो वे सबसे पहले तुलसी की प्रार्थना ही सुनते हैं. इस दिन तुलसी जी का शालिग्राम से विवाह कराने की परंपरा है.
इस दिन घर के आंगन में गन्ने का मंडप बनाकर उसमें शालिग्राम को स्थापित किया जाता है और विधि-विधान से उनका विवाह तुलसी जी के साथ संपन्न कराया जाता है. पूजन के बाद उनकी परिक्रमा की जाती है. यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु को अतिप्रिय है कार्तिक मास, आर्थिक लाभ और सुखी जीवन के लिए रखें इन बातों का विशेष ध्यान
पूजन का शुभ मुहूर्त- 19 नवंबर 2018, सोमवार.
शाम- 05.25 से शाम 07.05 बजे तक.
रात- 10.26 से रात 10.26 बजे तक.
व्रत के पारण का मुहूर्त- 20 नवंबर 2018, मंगलवार.
सुबह- 06.47 से 08.55 बजे तक.
तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त:
द्वादशी तिथि आरंभ: 19 नवंबर 2018 को दोपहर 2:29 बजे
द्वादशी तिथि समाप्त: 20 नवंबर 2018 को दोपहर 2:40 बजे
गुरु अस्त होने के कारण नहीं होंगे मांगलिक कार्य-
मांगलिक कार्यों के लिए बृहस्पति यानी गुरु ग्रह का उदय होना अहम माना जाता है, लेकिन इस बार देव उठनी एकादशी से करीब एक हफ्ते पहले 13 नवंबर से ही गुरु ग्रह अस्त हो गए हैं और यह युति 15 दिसंबर तक बनी रहेगी. इसके साथ ही 15 दिसंबर से मलमास की शुरुआत हो जाएगी, जो 14 जनवरी तक रहेगी. इस अवधि के दौरान मांगलिक कार्यों को करना अशुभ माना जाता है, लेकिन 17 जनवरी के बाद से श्रेष्ठ मुहूर्त शुरू होंगे और इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाएगी.
2019 में विवाह व मांगलिक कार्यों के श्रेष्ठ मुहूर्त-
- जनवरी- इस महीने की 17, 18, 22, 23, 25, 26, 29 तारीख को शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
- फरवरी - इस माह की 8, 9, 10, 19, 21 तारीख को मांगलिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है.
- मार्च- इस पूरे महीने 8, 9, 10 तारीख तक केवल तीन ही शुभ मुहूर्त है.
- अप्रैल- इस माह कुल 6 श्रेष्ठ मुहूर्त बताए जा रहे हैं. आप 15, 16, 17, 19, 20, 22 तारीख तक कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं.
- मई- इस महीने में शुभ मुहूर्त की भरमार है. 7, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30 तारीख तक मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.
- जून- अगले साल जून महीने में 8,9, 10, 12, 15, 16, 24, 25 तारीख के दौरान शादी-ब्याह जैसे कार्यों के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त है.
- जुलाई- अगले साल जुलाई महीने में भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं इसके लिए 4 शुभ दिन बताए गए हैं. 7, 8, 10, 11 तारीख को मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि इस साल के आखिर में गुरु ग्रह के अस्त होने और मलमास आरंभ होने के कारण देव उठनी एकादशी के बाद भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. हालांकि इस दिन तुलसी- शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया जा सकता है. ऐसी स्थिति में अब आपको किसी भी मांगलिक कार्य के शुरुआत के लिए अगले साल यानी जनवरी 2019 तक का इंतजार करना पड़ेगा.