मंत्र उच्चारण में भूलकर भी न करें ये गलती, आ सकता है बड़ा संकट
हिंदू धर्म में पूजा- पाठ को बड़े विधि- विधान से किया जाता है, और अगर पूजा पूरे विधि- विधान से न हो तो भगवान रुष्ट हो जाते हैं. पूजा के दौरान लगातार भगवान का मंत्र जाप करने से भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है...
हिंदू धर्म में पूजा- पाठ को बड़े विधि- विधान से किया जाता है, और अगर पूजा पूरे विधि- विधान से न हो तो भगवान रुष्ट हो जाते हैं. पूजा के दौरान लगातार भगवान का मंत्र जाप करने से भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है. मंत्रों में इतनी ताकत होती है के इनके जाप से कुंडली दोष और ग्रह दोष, ग्रहों की खराब स्तिथि को भी बदला जा सकता है. आइये आपको बताते हैं मंत्रों का जाप कैसे करना चाहिए ताकि आपकी ज़िन्दगी में सुख, समृद्धि बनी रहे.
सुबह जल्दी उठकर नित्यकर्म करने के बाद नहाधोकर भगवान के सामने शांत मन से मंत्रों का जाप करना चाहिए. शाम का समय भी मंत्रों के जाप के लिए सही है.
यह भी पढ़ें : सफलता पाने के लिए शनिवार को करें ये पांच काम
आराधकों को पूजा का निश्चित समय रखना चाहिए और इसी दौरान मंत्रों का जाप करना चाहिए. बार- बार मंत्रों के जाप का समय बदलते रहने से पूरा फल नहीं मिल पाता है. पूजा में आप जिस माला का प्रयोग करते हैं उस बारे में किसी विद्वान से पता कर लें. मंत्रों के जाप में माला का भी प्रभाव पड़ता है.
पूजा करते वक्त साधक को लकड़ी की चौकी, सूती कपड़े या चटाई के आसन का प्रयोग करना चाहिए. मंत्रों का जाप करते समय कपड़ों से हाथ ढंक लेना चाहिए. पूजा करते वक्त आराधक का सर रुमाल या सूती कपड़े से ढका होना चाहिए. हमेशा बीच की उंगली से ही माला के मनकों को घुमाना चाहिए.