Coronavirus: क्या प्रेग्नेंट महिलाओं से नवजात बच्चों को हो सकता है संक्रमण ? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

क्या कोरोना वायरस प्रेग्नेंट महिला से नवजात शिशु में जा सकता है. क्या प्रेग्नेंट महिलाओं को इस वायरस से ज्यादा डरने की ज़रूरत है. जानें इस बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं और प्रेग्नेंट महिलाओं को खुद का ख्याल कैसे रखना चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus Outbreak: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों में से अभी तक 3.4 प्रतिशत लोगों ने दम तोड़ दिया है. चीन के बाद इटली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है और भारत में इससे तीन मौतें हो चुकी हैं. लोगों की चिंता अब बढ़ती ही जा रही है. बुजुर्ग और बच्चे इससे सबसे ज्यादा डरे हुए हैं क्योंकि उनकी इम्यूनिटी सिस्टम उतनी अच्छी नहीं होती. लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं का क्या ? पहले के कुछ केस में हमने देखा है कि ज़ीका वायरस प्रेग्नेंट महिला से गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को चला गया था. तो क्या कोरोना वायरस में भी ऐसा ही कुछ होगा ? जानिए विशेषज्ञों का इस बारे में क्या कहना है.

क्या प्रेग्नेंट महिलाओं से नवजात बच्चे को हो सकता है COVID-19 ?

Journal Frontiers in Pediatrics में छपे अध्ययन के मुताबिक, प्रेग्नेंट महिलाओं से नवजात शिशुओं में COVID-19 नहीं जा सकता. चीन के वुहान में चार नए जन्में बच्चों में उनकी मां से कोरोना वायरस ट्रांसफर नहीं हुआ था. बच्चे स्वस्थ थे और उनमें इंफेक्शन के कोई लक्षण नहीं थे. चारों बच्चों को पहले नियोनेटल इंटेन्सिव केयर यूनिट में आईसोलेशन में रखा गया था. तीन बच्चों का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया, लेकिन चौथे बच्चे की मां ने टेस्ट करवाने से मना कर दिया था.

क्या कोरोना वायरस की वजह से डिलीवरी में कोई समस्या हो सकती है ?

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के बीच लोगों की चिंताएं बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाएं भी तनाव से गुज़र रही होंगी. प्रसूति विशेषज्ञों की राय में नॉर्मल डिलीवरी से ज्यादा सुरक्षित सी-सेक्शन है. नॉर्मल डिलीवरी में प्रसव के पहले और बाद के इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है. इंफेक्शन से ग्रसित मां के संपर्क में आने से बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है.

कोरोना वायरस से पीड़ित प्रेग्नेंट महिलाओं में निमोनिया और सांस संबंधी बीमारी होने का खतरा ज्यादा है. प्रेग्नेंसी के दौरान इम्यूनिटी सिस्टम में होने वाले बदलाव से महिलाएं जल्दी बीमार हो सकती हैं.

Share Now

\