लड़की को प्रपोज करते समय न करें ये गलतियां, वरना बनते-बनते बिगड़ जाएगी बात

हर किसी के जीवन में ऐसी घड़ी आती है जब एक लड़का अपने प्यार का इजहार करने के लिए किसी लड़की को प्रपोज करता है, लेकिन प्रपोजल के दौरान लड़के कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि लड़कियां उनके प्यार को ठुकरा देती हैं और उनका रिश्ता बनने से पहले ही बिगड़ जाता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आधुनिकता के इस दौर में लड़के-लड़कियां (Boys And Girls) पहले सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से दोस्ती (Friendship) करते हैं फिर मुलाकात करते हैं. जब बातों को मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ने लगता है तो लड़के और लड़की के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार वाली भावना (Feeling of Love) जागने लगती है. अपनी इस भावना का इजहार करने के लिए लड़के लड़की से मुलाकात करते हैं और उसे प्रपोज करते हैं, लेकिन कई बार लड़कियां उनके प्रपोजल (Proposal) को ठुकरा देती हैं. ऐसे में लड़के यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा था तो लड़की ने उनके प्यार को क्यों ठुकरा दिया.

दरअसल, लड़की को प्रपोज (Propose) करते समय लड़के कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उनका प्यार भरा रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता है. चलिए जानते हैं आखिर किन गलतियों (Mistakes) की वजह से लड़कियां उनके प्रपोजल को ठुकरा देती हैं.

1- गलतफहमी

कई बार जब लड़कियां लड़कों से अच्छी तरह से बात करती हैं या उनसे दोस्ती कर लेती हैं, तो लड़कों को लगता है कि वो उनसे प्यार करने लगी है. बस फिर क्या अपने दिल में इस तरह की गलतफहमी पालने वाले लड़के अपने दिल की बात बताने के लिए लड़की के पास पहुंच जाते हैं. ऐसे में लड़कों को लड़की का प्यार तो नहीं मिलता, लेकिन उन्हें रिजेक्शन के साथ-साथ लड़की की दोस्ती से भी हाथ धोना पड़ जाता है. यह भी पढ़ें: महिलाओं को पसंद नहीं पुरुषों की ये आदतें, रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत 

2- ओवरकॉन्फिडेंस

कई बार लड़कों का ओवरकॉन्फिडेंस ही उनका दुश्मन बन जाता है. लड़कियों को अक्सर कॉन्फिडेंट लड़के पसंद आते हैं, जबकि ओवरकॉन्फिडेंट लड़के लड़कियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं. अगर आप किसी लड़की से अपने दिल की बात कहने की सोच रहे हैं तो उसके सामने ओवरकॉन्फिडेंस दिखाने से बचें, वरना बनते-बनते आपका रिश्ता बिगड़ भी सकता है.

3- झूठी तारीफ

कई लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए उनकी झूठी तारीफ करते हैं, जबकि लड़कियों को सच्ची तारीफ करने वाले लड़के पसंद आते हैं. अगर आप सोचते हैं कि किसी लड़की की झूठी तारीफ करके आप उन्हें प्रपोज कर सकते हैं और वो ना नहीं करेगी, तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल, लड़कियों को सब पता होता है कि आप उनकी सच्ची तारीफ कर रहे हैं या झूठी, इसलिए ऐसी गलती करने से बचें.

4- शर्त लगाना

अधिकांश लड़कों के साथ ऐसा होता है कि वो अपने दोस्तों से शर्त लगा लेते हैं और उस शर्त को पूरा करने के लिए लड़की को प्रपोज करने पहुंच जाते हैं. ऐसे में अगर लड़की को इस बात की भनक लग गई कि आप किसी से शर्त लगाकर उसे प्रपोज कर रहे हैं तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी, इसलिए किसी से शर्त लगाकर लड़की को प्रपोज करने से बचें. यह भी पढ़ें: लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से बोलती हैं ये 5 झूठी बातें, जरा आप भी जान लें

5- फ्लर्ट करना

कुछ लड़के कई लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हैं, लड़कों की ये आदत ही कई बार उनके रिजेक्शन का कारण बन जाती है. दरअसल, फ्लर्ट करने वाले लड़के जब किसी लड़की से प्यार करने लगते हैं और उससे अपने दिल की बात कहते हैं तो लड़की को लगता है कि वो औरों की तरह उसके साथ भी फ्लर्ट कर रहा है. ऐसे में कई बार लड़कियां ऐसे लड़कों के प्रपोजल को ठुकरा देती हैं.

गौरतलब है कि किसी को भी रिजेक्ट होना पसंद नहीं है, लेकिन रिजेक्ट होने का मतलब यह नहीं है कि आप कोशिश करना छोड़ दें. अगर आप किसी लड़की द्वारा रिजेक्ट नहीं होना चाहते हैं तो प्रपोजल के दौरान इन गलतियों को करने से बचें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\