Best Places To Celebrate Christmas 2022: क्रिसमस मनाने के लिए चुनें अपना पसंदीदा पर्यटन स्थल! शुरू करें अभी से तैयारी!

क्रिसमस भारत के प्रमुख पर्वों में से एक है. प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का पर्व दुनिया भर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. क्रिश्चियन समुदाय के अनुसार इसी दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था. इसी खुशी में क्रिश्चियन समुदाय चर्चों में विशेष पूजा-प्रार्थना करते हैं.

\Tourists (Photo Credits: Wikimedia Commons)

क्रिसमस भारत के प्रमुख पर्वों में से एक है. प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का पर्व दुनिया भर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. क्रिश्चियन समुदाय के अनुसार इसी दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था. इसी खुशी में क्रिश्चियन समुदाय चर्चों में विशेष पूजा-प्रार्थना करते हैं. भारत के कुछ शहरों में क्रिसमस का विशेष उत्साह एवं उत्सव देखने को मिलता है. इस उत्सव में केवल क्रिश्चियन समाज ही नहीं बल्कि हर समुदाय के लोग जुड़ते हैं और हर्षोल्लास के साथ बड़ा दिन सेलिब्रेट करते हैं. क्रिसमस मनाने के लिए बहुत सारे लोग अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों पर घूमने जाते हैं. अगर आप भी इस क्रिसमस की छुट्टियों में क्रिसमस का आनंद उठाना चाहते हैं तो निम्नलिखित शहरों में से सेलेक्शन कर सकते हैं.

गोवाः क्रिसमस का मुख्य आकर्षण

क्रिसमस की छुट्टियों के लिए गोवा किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यही वजहक्रिसमस है कि क्रिसमस से नववर्ष तक की छुट्टियां मनाने के लिए भारी तादाद में पर्यटक गोवा पहुंचते हैं. गोवा अपने साफ-सुथरे बीच और चर्चो के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय है. यहां की पुर्तगाली विरासत एवं कैथोलिक लोगों के साथ क्रिसमस का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. इस अवसर पर यहां के खूबसूरत एवं विख्यात चर्चों एवं घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. स्थानीय बच्चे लेट नाइट झूमते एवं कैरोल गाते घूमते हैं. इस एक सप्ताह तक गोवा में देशी और परदेशी पर्यटकों की भीड़ रहती है. इस दौरान पूरे गोवा में फेस्टिवल जैसा माहौल रहता है. यह भी पढ़ें : Tourists in Himachal: हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड तीन गुना से अधिक का इजाफा

केरलः पूरे राज्य में क्रिसमस की धूम देखते बनती है

अगर आप दक्षिण भारत में पर्यटन के साथ-साथ क्रिसमस का भी आनंद लेना चाहते हैं तो केरल से बढ़िया कोई राज्य नहीं हो सकता. क्रिसमस के अवसर पर भारी तादाद में यहां देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और क्रिसमस का आनंद उठाते हैं. केरल में तमाम चर्चों के साथ ही ईसाई समुदाय भी भारी तादाद में रहते हैं. यहां पूरे केरल में क्रिसमस पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व के दौरान लोग अपने घरों, चर्चों और मोहल्लों को तमाम वस्तुओं से सजाते हैं. इस दिन राज्य भर के चर्च सजे-धजे रहते हैं और रात भर खुले रहते हैं. यहां चर्चों के सामने हजारों लोग आधी रात को सामूहिक गायन करते हैं और खुशियां सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप यहां आने का प्लान कर रहे हैं तो ऑन लाइन होटल एवं हाउसबोट की बुकिंग एडवांस में कर सकते हैं.

शिलांगः उत्तर पूर्व भारत का खूबसूरत स्थल

भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में एक बेहद खूबसूरत लोकेशन है शिलांग. यहां भारी संख्या में ईसाई समुदाय रहता है, जो क्रिसमस पर्व में धूमधाम के साथ प्रभु ईसा का जन्म दिन मनाते हैं. क्रिसमस में शिलोंग की गलियां, चर्च और प्रायः हर घर एवं प्रतिष्ठान रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते हैं. जो शिलांग की प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं. शिलांग में क्रिसमस के दौरान मजेदार और आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. पर्व के साथ-साथ यहां विभिन्न किस्म के स्थानीय भोजन क्रिसमस का एक यादगार अनुभव प्रदान करता है. यहां भी क्रिसमस के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटक उपस्थित होते हैं. यहां घूमने-फिरने के लिए भी बहुत सारे खूबसूरत लोकेशन हैं.

पुडुचेरी उर्फ लिटिल फ्रांस

दिसंबर-जनवरी माह की शीतल ऋतु में पुडुचेरी की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. इस अवसर पर यहां के गॉथिक चर्च और कैथेड्रल की खूबसूरती बस देखते बनती है. भारत में क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में एक माना जाता है. पुडुचेरी तमिलनाडु तट से कुछ ही दूर स्थित एक छोटा-सा केंद्र शासित प्रदेश है. जिसे शानदार वास्तुकला, सुंदर समुद्र तटों और रमणीय फ्रांसीसी व्यंजनों के कारण “लिटिल फ़्रांस” के नाम से भी संबोधित करते हैं. फ्रांसीसी वंश की समाप्ति के बाद भी यहां बहुत सारे ईसाई हैं, जो पारंपरिक अनुष्ठानों और मेरी-मेकिंग के साथ क्रिसमस पर्व

Share Now

\