Bakra Eid 2021 Date in India: भारत में ईद अल-अधा कब मनाई जाएगी? जानें संभावित तिथियां!

ईद अल-अधा, जिसे ईद-उल-जुहा, बकरा ईद अथवा बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा मनाए जाने वाले दो प्रमुख त्योहारों में से यह एक है. ईद अल-अधा कहीं ईद उल जुहा, तो कहीं बकरा ईद अथवा बकरीद के नाम से भी जाना जाता है.

बकरीद मुबारक 2020 (Photo Credits: File Image)

ईद अल-अधा, जिसे ईद-उल-जुहा, बकरा ईद अथवा बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा मनाए जाने वाले दो प्रमुख त्योहारों में से यह एक है. ईद अल-अधा कहीं ईद उल जुहा, तो कहीं बकरा ईद अथवा बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा मनाए जाने वाले दो प्रमुख पर्वों में से एक है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, ईद अल-अधा धू अल-हिज्जा माह के 10 वें दिन पड़ता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार बकरा ईद अथवा बकरीद इस साल यानी जुलाई 2021 में सेलीब्रेट किया जायेगा. अलबत्ता भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में बकरीद की सही तारीख की पुष्टि चांद देखा जाने के बाद ही होगी.

भारत में कब है बकरा-ईद

  लुनार (चंद्र) कैलेंडर के अनुसार धू अल-हिज्जा माह को दिखने वाला चांद धुल कदाह की 29 तारीख को दिखेगा, नये महीने के 29 वें दिन अर्धचंद्र के दिखने पर शुरू होता है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 11 जुलाई 2021 (रविवार) को पड़ रहा है. अगर 11 जुलाई को चांद दिखाई देता है, तो उस हिसाब से भारत में बकरीद 21 जुलाई, 2021 (धू की 10वीं तारीख) को मनाई जाएगी. अल-हिज्जाह). हालांकि, ईद अल-अधा 22 जुलाई को मनाई जाएगी. यदि 11 जुलाई को अर्धचंद्र नहीं दिखता है, तो सरल शब्दों में, भारत में बकरीद 21 जुलाई या फिर 22 जुलाई 2021 को मनाई जाएगी. यह भी पढ़ें : Chhatrapati Shahu Maharaj Jayanti 2021 Wishes: छत्रपति शाहू महाराज जयंती पर शेयर करें ये WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images और वॉलपेपर्स

ईद अल-अधा का त्यौहार पैगंबर इब्राहिम (अब्राहम) की इच्छानुसार उनके बेटे को अल्लाह की आज्ञानुसार बलिदान करने के तौर पर मनाया जाता है. पैगंबर इब्राहिम की श्रद्धा के अनुसार, आर्थिक रूप से सम्पन्न मुसलमान अगर एक बकरे की बलि करता है तो उसके मांस के एक हिस्से को गरीबों में बांटना आवश्यक माना जाता है. ताकि बकरीद का त्यौहार खुद के साथ-साथ नाते-रिश्तेदार और गरीब लोग समान रूप से मना सकें.

Share Now

\