Azadi ka Amrit Mahotsav 2022 Office Decoration Ideas: गुब्बारों, फूलों, रंगोली और पेपर से सजाएं तिरंगा! जानें 15 अगस्त को अपने ऑफिस में भी कैसे करें तिरंगे का स्वागत!

हर वर्ष 15 अगस्त के दिन पूरा देश में स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इसे सेलिब्रेट करते हुए तमाम तरह के सामाजिक आयोजन किये जाते हैं. क्यों नहीं आजादी के अमृत महोत्सव का साक्षी हम अपने ऑफिस को भी बनाएं.

अमृत महोत्सव (Photo Credits PTI)

हर वर्ष 15 अगस्त के दिन पूरा देश में स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इसे सेलिब्रेट करते हुए तमाम तरह के सामाजिक आयोजन किये जाते हैं. क्यों नहीं आजादी के अमृत महोत्सव का साक्षी हम अपने ऑफिस को भी बनाएं. प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के दिन भारत भर में स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और जुनून के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर झंडारोहण के पश्चात तरह-तरह कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिन सरकारी संस्थान और स्मारक तथा बड़े-बड़े मॉल तिरंगे की रोशनी में जगमगाते हैं. तीन रंगों से सुसज्ज हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों का अपना महत्व होता है. राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन-बान-शान का प्रतीक होता है.

भारतीय ध्वज में तीन रंग होते हैं, हर रंग का विशेष महत्व होता है. भगवा रंग हमारी प्राचीन संस्कृति एवं शक्ति का प्रतीक है, तो श्वेत रंग शांति का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि हरा रंग हरियाली और समृद्धि को दर्शाता है. राष्ट्रीय ध्वज के केंद्र में एक नीला घेरा होता है. यह नीला वृत जीवन की गतिशीलता का प्रतीक होता है. स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण देश इन्हीं रंगों से नहाया सा लगेगा. क्या होटल, स्कूल, मॉल, सार्वजनिक पार्क यहां तक कि घर-घर में यहां तिरंगा अपनी आजादी के तराने बिखेरता नजर आयेगा. ऐसे में अगर ऑफिस में भी तिरंगे की गरिमा से गौरवान्वित करें तो कितना अच्छा लगेगा. यहां हम आपको तिरंगे को अलंकृत करने के लिए कुछ विभिन्न तरीके बता रहे हैं. यह भी पढ़ें : International Lefthanders Day 2022: सौरव गांगुली, एडम गिलक्रिस्ट और अन्य प्रसिद्ध बाएं हाथ के बल्लेबाज जिन्होंने क्रिकेट के खेल की शोभा बढ़ाई

फूलों से अलंकृत करें तिरंगा

ऑफिस के सेंट्रल भाग के एक हिस्से में केसरिया कलर के फूलों से सजाएं. बीच की पंक्ति में सफेद फूलों को बिखेरें और नीचे हरे रंग के लिए हरे रंग की पत्तियों को बिखेरें. इस तिरंगे को आप ऑफिस के भीतरी कंपाउंड में लहरियादार तरीके से भी सजा सकते हैं.

रोशनी से सजायें तिरंगा

रात्रि के समय विद्युत लड़ियों से बना तिरंगा हर आने-जाने वाले को आकर्षित करता है. यह परफेक्ट आयडिया है. ऑफिस के डिजाइन, स्टाइल और मूड को सेट करने के लिए एक्सेंट लाइटिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके साथ सजावटी मोमबत्तियां, फायरप्लेस, स्ट्रिंग लाइट आदि से ऑफिस की अच्छी साज-सज्जा कर सकते हैं. इसके अलावा घर की दीवारों, कोई एक विशेष कोना अथवा अपने कमरे को भी विद्युत की लड़ियों से तिरंगे का स्पर्श दे सकते हैं.

रंगीन पेपर से दें तिरंगे का लुक

कोई भी पर्व हो बिना रंगीन पेपर की सजावट के अधूरा ही कहा जायेगा. आज तो बाजार में एक से बढ़कर एक फैंसी पेपर्स उपलब्ध हैं. आप तिरंगे के रंगों का ध्यान में रखते हुए छत से लेकर दीवारों तक में रंगीन पेपर से तिरंगा का लुक दे सकते हैं. यहां तक कि आप केसरिया सफेद और हरे रंगों के पेपर्स के झालर बनाकर इसे मुख्य द्वार, बालकनी एवं दीवारों पर लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव का लुत्फ उठा सकते हैं. .

गुब्बारा से बनायें तिरंगा

केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारों से तिरंगे के शेप में घर के मुख्यद्वार, सेंट्रल हॉल एवं ऑफिस के लाउंज में भी लगा सकते हैं.

तिरंगे की रंगोली

ऑफिस के मुख्य हाल में दीवार की तरफ रंगोली से तिरंगे की आकृति दे सकते हैं. इसे ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप अन्य रंगों से इसके आसपास के हिस्सों को भी डेकोरेट कर सकते हैं. ध्यान रहे, तिरंगे की इस आकृति पर किसी का पैर नहीं पड़ना चाहिए.

आजादी के 75 वें वर्ष में भारत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ की मुहिम चलाई है. आइये इस राष्ट्रीय मिशन के हम भी भागीदार बनें. ताकि हम कह सकें कि घर संसार ही नहीं हमारा ऑफिस भी तिरंगे की शान का प्रतीक है.

Share Now

\