आज के दिन शुभ-मंगल चाहते हैं तो जानें क्या करें और क्या नहीं करें!
अकसर सुबह उठने पर लोगों के मन में यह बात घुमड़ती है कि सुबह-सवेरे ऐसा क्या करें कि पूरा दिन शुभ हो, परिवार खुशहाल रहे और तन-मन को शांति मिले. अगर वाकई आप ऐसा चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र आपको बताता है कि आपको सुबह-सवेरे उठकर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. तो आइये जानें सुबह उठकर आपको क्या करना है और क्या नहीं.
अकसर सुबह उठने पर लोगों के मन में यह बात घुमड़ती है कि सुबह-सवेरे ऐसा क्या करें कि पूरा दिन शुभ हो, परिवार खुशहाल रहे और तन-मन को शांति मिले. अगर वाकई आप ऐसा चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र आपको बताता है कि आपको सुबह-सवेरे उठकर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. तो आइये जानें सुबह उठकर आपको क्या करना है और क्या नहीं.
ये कार्य अवश्य करें:
अपनी हथेली को देखेः हिंदू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार हमारी दोनों हथेलियों में धन की देवी लक्ष्मी, विद्या की देवी सरस्वती और दुनिया के पालनहार श्रीहरि का वास होता है. इसलिए सुबह-सवेरे उठें तो अपनी दोनों हथेलियों को आंखों के सामने रखकर ध्यान से देखें पूरे दिन की शुभता के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से घर-परिवार में सुख शांति बनी रहती है. नकारात्मक ऊर्जा का क्षरण होता है.
यह भी पढ़ें- Best Breakfast: सुबह-सवेरे नाश्ते में लें ये पांच पौष्टिक तत्वों से भरपूर खाद्य-पदार्थ, पूरे दिन रहेंगे फिट
हरियाली देखेः
गरुड़ पुराण के अनुसार अगर आपने सुबह-सवेरे उठकर हरा-भरा खेत देखते हैं तो इस दिन आपको पुण्य-लाभ की प्राप्ति होगी और तन-मन में पाजिटिविटी आती है. ऐसी भी मान्यता है कि प्रकृति प्रदत्त हरी-भरी जगहों पर लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए हरे-भरे खेत नहीं तो बाग-बगीचों को देखने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
शंख-घंटी अथवा भजन सुननाः
अगर सुबह सवेरे नींद टूटने पर शंख, घंटी अथवा भजन-कीर्तन सुनाई दे तो समझ लीजिये कि भगवान ने आपके सारे कष्ट एवं नकारात्मकता दूर कर दी है. आप ईश्वर के सामने हाथ जोडते हुए अपने आज के दिन को बेहतर बनाने की प्रार्थना करें. ऐसा करने से आप पूरे दिन खुद में सहजता-सी महसूस करेंगे, आपको कार्य का भरपूर आनंद मिलेगा. यानी आपका आज का दिन बहुत शुभ फल देने वाले हो सकते हैं.
सफाईकर्मी का दिखनाः
सुबह उठने पर अगर आपको बाहर कोई सफाईकर्मी झाड़ू लगाता अथवा कूड़ा उठाकर ले जाता दिखे तो यह आपका आज का दिन बहुत अच्छा गुजरने का संकेत हो सकता है. आप उसके साथ अच्छा व्यवहार करें, उसके अभिवादन का मुस्कुरा कर जवाब दें. संभव हो तो पैसा, कपड़ा अथवा खाना दान करें. इससे आपको प्रसन्नता प्राप्त होगी, जो निगेटिविटी को खत्म करती है.
अपने ईष्ट देव को देखेः
सुबह जब आप शुभ दिन की उम्मीद के साथ आंखें खोलते हैं, तो आपको सबसे पहले ईष्ट देव को देखना चाहिए, जहां आपको निर्विकार रूप दिखता है, इससे आपके मन में नकारात्मकता नहीं आती. आप पूरे दिन ऊर्जा और ताजगी से भरा-पूरा महसूस करते हैं, जो आपके काम को प्रभावित करती है. आपका दिन बहुत अच्छा गुजरता है.
माता-पिता का चरण स्पर्श करेः
माता-पिता ईश्वर समान होता है, उनके आशीर्वाद में बड़ी शक्ति होती है. अगर प्रातःकाल उठकर सबसे पहले माता-पिता का चरण स्पर्श करते हैं तो आपकी कुंडली में स्थित सभी ग्रह आपके अनुकूल हो जाते है, जिसकी वजह से आपके रास्ते के सारे संकट टल जाते हैं और आपका हर कदम शुभता की ओर बढ़ता है.
ये कार्य न करें-
आइना ना देखेः
सुबह अधिकांश लोग बिस्तर से उठते ही आइना देखते हैं, और अपना अक्श संवारते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह जब हम उठते हैं तो हमारे शरीर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है, जिसका सबसे ज्यादा असर चेहरे पर होता है. हम जैसे ही अपने चेहरे को देखते हैं, तो आंखों के जरिये वह नकारात्मक ऊर्जा हमारे शरीर में प्रवेश कर जाती है, जिसका असर हमारे काम-काज और व्यवहार पर पड़ता है. इसलिए ईष्ट-देव का ध्यान करने के बाद चेहरे को शीतल जल से धोने के बाद आइना देखें.
किसी से झगड़े-विवाद में ना पड़ेः
सुबह उठने पर किसी पर नाराज ना हों, अपशब्दों का प्रयोग ना करें, कहीं झगड़ा-विवाद हो रहा है तो उसमें शामिल नहीं हों, ये सारी बातें नकारात्मक ऊर्जा को स्त्रोत होती हैं, जो आपके पूरे दिन को खराब कर सकती हैं.
अपनी परछाईं ना देखेः
सुबह उठकर सबसे पहले अपनी खुद की परछाईं नहीं देखनी चाहिए, क्योंकि परछाईं को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है. छाया देखने से भय, तनाव और भ्रम की स्थिति पैदा होती है, जिसकी वजह से मन में निगेटिविट आती है, जिसका असर पूरे दिन को प्रभावित कर सकता है.
यह भी पढ़ें- सुबह-सवेरे खाली पेट करें लहसुन का सेवन, सेहत को होंगे ये 5 बेमिसाल फायदे
नकारात्मक खबरों से दूर रहेः
अगर आपको प्रातःकाल अखबार पढ़ने की आदत है तो कोशिश करें कि सबसे पहले हल्की-फुल्की न्यूज पढ़ें, जो आपका मनोरंजन करे. लेकिन टीवी अथवा सोशल मीडिया से दूर ही रहें. क्योंकि इस पर आने वाली नकारात्मक खबरें आपमें नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं, जिसकी वजह से आप पूरे दिन अशांत रहते हैं.