April Fool’s Day 2020 Messages: कोरोना वायरस की टेंशन के बीच क्या आप अप्रैल फूल डे मनाकर थोड़ी मस्ती करने को तैयार हैं ? इस दिन को All Fool's Day के नाम से भी जाना जाता है. इसे हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर जोक्स करते हैं, उनके साथ प्रैंक्स करते हैं, उन्हें बेवकूफ बनाते हैं. इस दिन लोग बस मस्ती के लिए यह सब करते हैं. अप्रैल फूल डे केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है. कुछ देशों में 1 अप्रैल को छुट्टी भी होती है. हालांकि भारत में इस दिन कोई छुट्टी नहीं होती. पहली बार अप्रैल फूल डे कब मनाया गया इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि फ्रेंच कैलेंडर में होने वाला बदलाव भी अप्रैल फूल डे मनाने का कारण हो सकता है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय की एनी से सगाई के कारण अप्रैल फूल डे मनाया जाता है.
इस दिन आप Whatsapp Messages, GIFs, SMS सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को भेज कर उनके साथ थोड़ी मस्ती कर सकते हैं. वैसे भी इन दिनों सभी लोग कोरोना वायरस से डरे हुए हैं. ऐसे में अपने मूड को थोड़ा ठीक करना तो इस दिन बनता है. इस दिन आप भी लोगों के साथ प्रैंक करें, लेकिन याद रखें मज़ाक का भी अपना एक दायरा होता है और उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. आप अपनी हद में रहकर ही इस दिन किसी के साथ भी मज़ाक करें. इस दिन को खुशनुमा बनाने के लिए हम आपको लिए लाएं हैं कुछ Whatsapp Messages, GIFs, SMS, Quotes...
WhatsApp Message Reads: As time passed between us, I realized I never met a person life you before 'A fool'. Happy April Fools' Day!
WhatsApp Message Reads: Somebody misses you every second and wants to meet you as soon as possible. Guess who? Your chimpanzee friend in the zoo…
WhatsApp Message Reads: It is better to keep your mouth closed and let people think you are a fool than to open it and remove all doubt. Happy April Fool's Day!
WhatsApp Message Reads: “When in Doubt, Make a Fool of Yourself.” Cynthia Heimel
आपको अप्रैल फूल डे मुबारक हो ! आप खुश रहें और मैसेजेस भेजकर दूसरों में भी खुशियां बांटे और याद रखें कि कोरोना वायरस से लड़ाई अभी जारी है. इसलिए भूल कर भी घर से न निकलें.