Ahoi Ashtami 2018: संतान प्राप्ति के पर्व ‘अहोई अष्टमी’ पर इन WhatsApp मैसेजों से करें अपनों को विश

आज अहोई अष्टमी है और आज के महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए देवी मां की विशेष पूजा और व्रत अक्रती है. दिवाली से आठ दिन पहले और करवा चौथ के चार दिन बाद अहोई अष्टमी व्रत किया जाता है. इस दिन माता पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा की जाती है.

अहोई अष्टमी (File Image)

आज अहोई अष्टमी है और आज के महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए देवी मां की विशेष पूजा और व्रत अक्रती है. दिवाली से आठ दिन पहले और करवा चौथ के चार दिन बाद अहोई अष्टमी व्रत किया जाता है. इस दिन माता पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा की जाती है. निसंतान महिलाएं भी इस दिन संतान प्राप्ति की कामना करके अहोई अष्टमी का व्रत रखती हैं. इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से संतान को जीवन में कोई कष्ट नहीं होता है और उन्हें लंबी आयु का वरदान मिलता है. आज शाम को 5 बजकर 45 मिनट से 7 बजे तक इसका शुभ मुहूर्त होगा. संतान सुख के इस पर्व पर आप भी अपने घरवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों को इन मैसेजों को भेजकर दें शुभकामनाएं-

अहोई अष्टमी (File Image)

***

चन्दन की खुशबू रेशम का हार

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार

मुबारक हो आपको अहोही अष्टमी का त्यौहार

शुभ अहोई अष्टमी

***

अहोई माता का व्रत आता है हर बार

माता रखे खुला हमेशा अपना द्वार

और भरदे खुशियों से हमारा संसार

ताकि हर साल हम मानते रहे अहोई माता का तयोहार

शुभ अहोई अष्टमी

***

अहोई माता के दरबार में हम सब आ गए हैं,

माता की दया से हम सब में प्यार हैं

माता की दया हम सब पर बारिश की तरह बरसे

अहोई अष्टमी की शुभकामनायें

***

जितने भी है जहा पे, उन्ही के लाल है सारे

उनके ही इशारों पे चलते, ये चाँद और सितारे

पल भर के लिए ही सही माँ को याद कीजिये

होगी पूरी तमन्ना जरा फरियाद तो कीजिये

शुभ अहोई अष्टमी

***

हर साल आता है अहोई अष्टमी का त्यौहार

मनाये खुशियों से हर बार

बढ़ाता है ये माँ बच्चो का प्यार

आप सभी को मुबारक हो अहोई अष्टमी का त्यौहार

***

माँ अहोई का व्रत है आज

एक एक तारा देखूं आज

अर्ज़ दिया मेने आपको आज

करदो अब जीवन साकार

जय माँ अहोई।

!!..हैप्पी अहोई अष्टमी..!!

***

सबसे पहले माता की पूजा

सब कुछ उसके बाद

यही दुआ है हम सब की

माता का सदा रहे आशीर्वाद

शुभ अहोई अष्टमी

बता दें कि यह त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ टोटके आजमाने से निसंतान महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति होती है. Ahoi Ashtami 2018: अहोई अष्टमी को संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं करें ये उपाय, बचें इन गलतियों से

Share Now

\