रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार

कभी-कभी कपल्स के बीच कुछ ऐसी बातें भी हो जाती हैं, जिससे उनके बीच मनमुटाव बढ़ने लगता है. भले ही लड़का और लड़की एक-दूसरे के साथ शारीरिक तौर पर किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं, लेकिन कई बार दोनों की बातें उनके रिश्ते को आहत करने लगती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जब एक लड़का (Boy) और लड़की (Girl) प्यार में पड़ते हैं तो एक-दूसरे से कई वादे करते हैं. प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे उनका रिश्ता (Relationship) पुराना होने लगता है वैसे-वैसे रिश्ते में कई बदलाव भी आने लगते हैं. कई बार रिश्ते में लड़का और लड़की के बीच तकरार तक की नौबत भी आ जाती है. कभी-कभी कपल्स (Couples) के बीच कुछ ऐसी बातें भी हो जाती हैं, जिससे उनके बीच मनमुटाव बढ़ने लगता है. भले ही लड़का और लड़की एक-दूसरे को साथ शारीरिक तौर पर किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं, लेकिन कई बार दोनों की बातें उनके रिश्ते को आहत करने लगती हैं.

चलिए जानते हैं रिश्ते में होने वाली कुछ ऐसी ही बातें जो इस बात की ओर इशारा करने के लिए काफी है कि आपके साथ भावनात्मक शोषण (Emotional Abuse) हो रहा है, ताकि समय रहते आप इससे खुद को बचा सकें.

1- सम्मान न करना

नए-नए रिश्ते में लड़का और लड़की एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे की बातों को अहमियत देते हैं, लेकिन अगर आपके रिश्ते में सम्मान गायब होने लगे या फिर आपका साथी आपको पहले की तरह रिस्पेक्ट नहीं दे रहा है, तो आपको इसके बारे में सोचने की जरूरत है. अगर पार्टनर बात-बात पर आपको उल्टा सीधा बोलने लगे तो समझ लीजिए कि इस रिश्ते में आपकी अहमियत कम होने लगी है. यह भी पढ़ें: महिलाओं को पसंद नहीं पुरुषों की ये आदतें, रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत 

2- नजरअंदाज करना

रिश्ते की गाड़ी सही तरीके से पटरी पर चलती रहे इसके लिए दोनों पार्टनर के बीच सही तालमेल होना बेहद जरूरी है. रिलेशनशिप में लड़का और लड़की दोनों के राय और फैसले बेहद अहम होते हैं, लेकिन अगर एक पार्टनर दूसरे को अचानक नजरअंदाज करने लगे तो यह उनके रिश्ते के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.

3- जबरदस्ती करना

किसी भी रिश्ते को सफल बनाने के लिए उसमें प्यार और सम्मान का होना बेहद जरूरी है, लेकिन जब रिश्ते में जबरदस्ती होने लगे तो यह रिश्ते के लिए घातक साबित हो सकता है. किसी भी बात को लेकर रिश्ते में जबरदस्ती करना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके साथ भावनात्मक तौर पर शोषण हो रहा है.

4- सलाह न लेना

किसी भी काम को करने से पहले या फिर कोई फैसला लेने से पहले पार्टनर की सलाह लेना फायदेमंद होता है. पार्टनर की राय लेने से फैसले लेने में आसानी होती है, लेकिन अगर आपका पार्टनर कोई भी फैसला आपसे पूछे बिना लेने लगे या फिर आपसे सलाह लेना उसे जरूरी न लगे तो आपको सचेत हो जाना चाहिए. पार्टनर का यह व्यवहार आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है.

5- इमोशनल ब्लैकमेल

कई महिलाएं और पुरुष पार्टनर से अपनी बात को मनवाने के लिए इमोशनल तौर पर ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह आए दिन होने लगे तो आपको सचेत हो जाना चाहिए. अगर आपका पार्टनर किसी न किसी चीज को हथियार बनाकर आपको इमोशनली ब्लैकमेल करने लगे तो समझ लीजिए कि आपके साथ भावनात्मक शोषण हो रहा है. यह भी पढ़ें: पार्टनर की ज्यादा सैलरी कहीं बन न जाए रिलेशनशिप में दरार की वजह, ऐसे बचाएं अपना रिश्ता

गौरतलब है कि प्यार के रिश्ते को सफल बनाने के लिए रिलेशनशिप में मैं शब्द हावी नहीं होना चाहिए और ये संकेत जब भी आपको अपने रिश्ते में नजर आने लगे तो पार्टनर के साथ बैठकर समझदारी के साथ इस समस्या का समाधान करना चाहिए.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.
Share Now

\