मोस्ट वांटेड आतंकी पंजाब में सिख भेष में देखा गया, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क, राज्य में अलर्ट जारी

जाकिर मूसा की भनक लगते ही फिरोजपुर और बठिंडा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस तलाश में जुट गई है. इससे पहले भी जानकारी मिली थी कि आतंकी जाकिर अपने साथियों के साथ पंजाब और दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.

सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क ( photo credit: INSTAGRAN , tiwtter)

खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी जाकिर मूसा (Terrorist Zakir Musa ) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आतंकी जाकिर मूसा सिख भेष (disguised as Sikh ) पंजाब के फिरोजपुर-भटिंडा में छिपे होने की खबर आई है. जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस सतर्क हो गई है. खुफिया इनपुट्स के मुताबिक जाकिर पंजाबी( Punjab) बनकर छिपा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. इस बात की जानकारी आईबी(CBI), सीआईडी(CID) और आर्मी इंटेलिजेंस ( Army intelligence) ने दी है.

वहीं जाकिर मूसा की भनक लगते ही फिरोजपुर और बठिंडा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस तलाश में जुट गई है. इससे पहले भी जानकारी मिली थी कि आतंकी जाकिर अपने साथियों के साथ पंजाब और दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.

यह भी पढ़ें:- पंजाब में आतंकियों के घुसने की खबर से हड़कंप, पुलिस ने जारी की जाकिर मूसा की तस्वीर

गौरतलब हो कि पिछले महीने पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय खूंखार आतंकी जाकिर मूसा का पोस्टर जारी किया था. पुलिस को आतंकवादी गतिविधियों का अंदेशा लगा था. आतंकी जाकिर मूसा को उसके साथियों के साथ पंजाब के अमृतसर में देखे जाने की खबर मिली थी. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उसके पोस्टर जारी किया था और जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में 'वांडेट जाकिर मूसा' लिखा हुआ है. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है.

Share Now

\