Adina Mosque Row: यूसुफ पठान की पोस्ट से बंगाल में बवाल, अदीना मस्जिद को बीजेपी ने बताया आदिनाथ मंदिर

TMC सांसद यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल के मालदा में स्थित अदीना मस्जिद का दौरा कर तस्वीरें पोस्ट कीं. इस पर बीजेपी ने दावा किया कि यह मस्जिद नहीं, बल्कि एक पुराने आदिनाथ मंदिर के ऊपर बनी है. इस दावे के बाद बंगाल में एक नया राजनीतिक और ऐतिहासिक विवाद खड़ा हो गया है.

(Photo: X)

Yusuf Pathan Adina Mosque Post Row: पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद यूसुफ पठान के एक सोशल मीडिया पोस्ट से पश्चिम बंगाल में एक पुरानी मस्जिद को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि जिसे पठान मस्जिद बता रहे हैं, वह असल में एक मंदिर है.

यूसुफ पठान ने क्या पोस्ट किया?

गुरुवार को यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल के मालदा में स्थित अदीना मस्जिद का दौरा किया. उन्होंने वहां से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा, "मालदा की अदीना मस्जिद 14वीं सदी की एक ऐतिहासिक इमारत है, जिसे सुल्तान सिकंदर शाह ने बनवाया था. 1373-1375 के बीच बनी यह मस्जिद अपने समय में भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी मस्जिद थी."

बीजेपी ने क्या जवाब दिया?

पठान के इस पोस्ट के तुरंत बाद बीजेपी की बंगाल यूनिट ने इस पर पलटवार किया. बीजेपी ने कहा कि यह अदीना मस्जिद नहीं, बल्कि "आदिनाथ मंदिर" है. इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पठान को जवाब देते हुए कहा कि ऐतिहासिक सबूतों के मुताबिक, इस मस्जिद को एक मंदिर के ऊपर बनाया गया था.

पहले भी हो चुका है विवाद

यह पहली बार नहीं है जब इस जगह को लेकर विवाद हुआ है. पिछले साल, कुछ पुजारियों ने इस मस्जिद के अंदर घुसकर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ किया था. उनका दावा था कि उन्होंने अंदर हिंदू देवी-देवताओं के चिन्ह देखे हैं, जिससे साबित होता है कि यह एक मंदिर था.

हालांकि, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी और पूजा रोक दी गई. बाद में, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने पुजारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. इस घटना के बाद इस ऐतिहासिक जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई, सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए और एक पुलिस चौकी भी बना दी गई.

ASI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अदीना मस्जिद 1369 ईस्वी में बनी मुस्लिम वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है. इसे बंगाल सल्तनत के दूसरे शासक सिकंदर शाह ने बनवाया था और यहीं उनकी कब्र भी है.

 

Share Now

\