यूट्यूबर कपल Priya और Selvaraj की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, 18 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले चैनल ‘सेल्लु फैमिली’ पर अपलोड करते थे VIDEO
केरल के पारस्साला में एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले दंपती की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सेल्वाराज और 40 वर्षीय प्रिय के रूप में हुई है, जो ‘सेल्लु फैमिली’ नामक यूट्यूब चैनल चलाते थे.
YouTuber Couple Priya and Selvaraj Dead: केरल के पारस्साला में एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले दंपती की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सेल्वाराज और 40 वर्षीय प्रिय के रूप में हुई है, जो ‘सेल्लु फैमिली’ नामक यूट्यूब चैनल चलाते थे. उनके चैनल पर 18,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स थे और 1,400 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए थे. दंपती का अंतिम वीडियो शुक्रवार रात को अपलोड किया गया था, जिसमें उनके फोटो का 55 सेकंड का एक मोंटाज शामिल था. पुलिस के अनुसार, जब उनके बेटे ने शनिवार रात घर का दरवाजा खोला, तो उसने अपने पिता को फांसी पर लटका पाया, जबकि मां का शव बिस्तर पर था.
शुरुआती जांच में यह घटना संभवतः आत्महत्या का हो सकता है. पुलिस ने बताया कि दंपती की मौत की तारीख दो दिन पहले की हो सकती है.
जानकारी के अनुसार, दंपती का बेटा एर्नाकुलम में होम नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रहा है. उसने शुक्रवार रात अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी. जब शनिवार को सुबह वह उन्हें संपर्क नहीं कर सका, तो उसने घर जाने का निर्णय लिया. घर पहुंचने पर उसने देखा कि मुख्य गेट अंदर से बंद था, जबकि दरवाजा थोड़ा खुला था. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों को भी गहरा सदमा पहुंचाया है, जो उनके कंटेंट को पसंद करते थे.