Delhi Shocker: स्कूटी से धुल उड़ने और पत्थर उड़कर लगने के कारण युवक की कर दी हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एक मामूली बात को लेकर चार आरोपियों ने जिनमें दो नाबालिग शामिल है, इन आरोपियों ने मिलकर एक स्कूटी सवार युवक की चाक़ू से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Delhi Shocker: दिल्ली में एक मामूली बात को लेकर चार आरोपियों ने मिलकर स्कूटी सवार दो युवकों पर चाक़ू से हमला कर दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हत्या की जानकारी देते हुए बताया की स्कूटी सवार की गाड़ी से धुल उड़ी और और एक पत्थर छिटककर इनको लगने की वजह से इन आरोपियों ने ये खौफनाक कदम उठाया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान शहनवाज के रूप में हुई है तो वही घायल नफीस का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक़ उन्हें शादीपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन के पास दो युवकों पर चाकू से हमला करने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. जिसमें से एक की मौत हो गई तो वही दुसरे का इलाज चल रहा है. ये भी पढ़े:Delhi: नरेला में आपसी विवाद के बीच शख्स ने व्यक्ति के घर के बाहर की कई राउंड फायरिंग, देखें वीडियो
इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो उन्हें ये चार आरोपी दिखाई दिए. पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान कर ली. इस मामले में पुलिस ने 18 साल के आजाद और 19 वर्ष के आफताब को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को आरोपियों ने बताया की दोनों नाबालिगों ने घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस को आरोपियों ने जानकारी देते हुए बताया की शाहनवाज और नफीस स्कूटी से घूम रहे थे. इस दौरान ये सभी आरोपी रेलवे लाइन के पास बैठे हुए थे. स्कूटी की धुल उड़ने से और पहिए से एक पत्थर उछलकर लगने के कारण इनमें विवाद हुआ और इसके बाद नाबालिगों ने चाक़ू निकालकर इनपर हमला कर दिया और सभी मौके से फरार हो गए.