कर्नाटक में युवक ने पिता की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े बोरवेल में फेंके

राज्य में करीब 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की कथित रूप से हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें मुधोल तालुक के मंटूर गांव के पुराने बोरवेल में फेंक दिया. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर Photo Credit Files)

बगलकोट (कर्नाटक), 13 दिसंबर: राज्य में करीब 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की कथित रूप से हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें मुधोल तालुक के मंटूर गांव के पुराने बोरवेल में फेंक दिया. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश के आरोप में बेंगलुरु में 73 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार.

पुलिस ने विठल कुलाली को अपने पिता परशुराम कुलाली (54) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि विठल अपने पिता के शराब पीने, झगड़ा करने और उसे तथा परिवार के लोगों को मारने-पीटने की आदत से दुखी था.

पुलिस के अनुसार, छह दिसंबर की रात पिता से झगड़ा होने के बाद विठल ने सरिये से उन्हें मारा, जिससे उनकी मौत हो गई. पहले उसने शव को खेत में दफनाने का सोचा था, लेकिन फिर पकड़े जाने के डर से शव के टुकड़े करके उसे पुराने बोरवेल में फेंक दिया. कुलाली के परिवार द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने विठल से पूछताछ की, जिसके बाद पूरी बात सामने आयी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\