Ghaziabad: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक युवक को मंदिर के दानपेटी से पैसे चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम रोहित सिंह हैं. रोहित सिंह भगवा टीशर्ट पहनकर कांवड़ कैंपों में घूमता रहता था. भगवा ड्रेस की वजह से उसके ऊपर किसी को शक ना हो वह इसी का फायदा उठाकर चोरी करता था. जानकारी के अनुसार उसके ऊपर एक दो नहीं बल्कि चोरी के 5 मुकदमे दर्ज हैं.
आरोपी रोहित सिंह मंदिर के दानपेटी में चोरी करने के बाद वह फरार हो गया था. उसे लगा कोई उसे देख नहीं रहा है. लेकिन मंदिर में लगे सीसीटीवी में उसकी चोरी कैद हो गई. मंदिर की तरफ से शिकायत करने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. मंदिर के दान पेटी में वह चोरी कर रहा है. उसका वीडियो भ सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह भगवा टीशर्ट पहना हुआ है और एक गमछे से उसने अपना मुंह ढका हुआ है और वह बड़े ही आराम से चोरी कर रहा है. यह भी पढ़े: UP: मंदिर के दानपेटी से कर रहे थे चोरी, पुजारी और सेवादारों ने दो को पकड़ा, पीटने के बाद पुलिस को सौंपा
मंदिर में चोरी:
उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद के मंदिर में दानपात्र से पैसे चुराने वाला रोहित सिंह पकड़ा गया। ये भगवा टीशर्ट पहनकर कांवड़ कैंपों में घूमता रहता था, ताकि कोई शक न करे। इस पर चोरी के 5 मुकदमे दर्ज हैं। pic.twitter.com/YjSeY2kuiW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 1, 2024
आरोपी के बारे में एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि घटना 29 जुलाई की रात की है. मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराना में घूमेश्वर महादेव शिव मंदिर में इसने चोरी की. पुलिस को इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज मंदिर की तरफ से दिया गया.जिस फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफ़लत पाई. एसीपी नरेश कुमार के अनुसार आरोपी हापुड़ जिले में धौलाना क्षेत्र स्थित पिपलैड़ा गांव का रहने वाला है. उसके ऊपर चोरी के और मामले दर्ज है.
दान पेटी से चुराए 1900 रुपए:
चोरी के आरोप में गिरफ्तार रोहित सिंह ने बताया कि मंदिर के दान पेटी से उसने 1900 रुपये चुराए. जिन पैसें से उनसे नए कपड़े ख़रीदे और बाकी रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए. वहीं जिस भगवा ड्रेस को उसने पहना था. उसे एक नहर में फेंक दिया.