UP Coronavirus Update: दिल्ली से यूपी आने वाले लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, राज्य की योगी सरकार ने लिया फैसला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

लखनऊ: कोरोना महामारी की चपेट में दिल्ली एक बार फिर से हैं. दिल्ली में पिछले कुछ हफ्ते से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पाई  जा रही है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Govt) तो परेशान हैं. वहीं दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश राज्य को होने की वजह से इस राज्य में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी (UP Chief Secretary RK Tiwari) ने कहा कि इसलिए सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि दिल्ली से ट्रेन, बस और फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. ताकि उन्हें अंदर कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हें क्वारंटीन किया जा सके.

वहीं तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार शादी-समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर जल्द ही निर्णय लेने वाली हैं. अब तक उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में  200 मेहमानों को  शामिल होने के लिए इजाजत थी. वहीं  यह संख्या अब 100 करने की बात कही जा रही हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Updates in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद सरोजनी नगर मार्केट में बड़ी तादात में खरीददारी करने पहुंचे लोग, देखें वीडियो

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना कर रही हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,879 नए मामले पाए जाने के साथ ही 111 हुई. जिसके बाद दिल्ली में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,23,117 हो गई. वहीं इस महामारी से अब तक 8,270 लोगों की जान जा चुके हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश भी कोरोना की चपेट में हैं पिछले 24 घंटों के दौरान 35 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई तथा 2,588 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत होने से प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,559 हो गई है.