यूपी सरकार का पुलिसकर्मियों को तोहफा, बड़ी और ताव देने वाली मूंछे रखने वाले को मिलेगा पांच गुना भत्ता
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट - Flikr )

उत्तर प्रदेश (UP) में बड़ी मूंछ रखने वाले मूंछे (Moustache) रखने वाले पुलिसकर्मियों के लिए एक खुशखबरी है. बड़ी मूंछ रखने वाले पुलिस के जवानों के भत्ते में यूपी की सरकार ने इजाफा कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बढ़ोतरी पीएसी के मुखिया एडीजी विनोद कुमार सिंह की पहल पर हुई है. पहले मूंछों के लिए सरकारी भत्ता महज 50 रुपये प्रतिमाह ही मिल रहा था लेकिन अब एडीजी ने इसे बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक करने का फैसला किया है.

बता दें कि पीएसी के एडीजी का पदभार ग्रहण करने के बाद 11 जनवरी को विनोद कुमार सिंह (DGP Vinod Kumar Singh) कुम्भ में दौरा करने गए थे. इस दौरान वहां विनोद कुमार सिंह यहां पीएसी के सेनानायक और जवानों से बातचित की, इसी दौरान पांच ऐसे जवान मिले हैं जिन्होंने लंबी व घनी मूंछे रखी हुई थीं. जिसके बाद उन्होंने देखभाल के बारे में पुछा तो जवानों बताया कि मूछों की देखभाल के लिए 50 रूपये भत्ता मिलता है.

यह भी पढ़ें:- कब सुधरेगा पाकिस्तान, एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वहीं जवानों की बात सुनकर एडीजी विनोद कुमार सिंह ने तुरंत इस भत्ते को बढ़ाकर 250 रुपए प्रतिमाह तक करने का फैसला कर लिया. गौरतलब हो कि साल 2017 में 35वीं वाहिनी पीएसी के जवान मंगल प्रसाद पाल, राम खेलावन और शेषनाथ सिंह की लंबी व घनी मूंछे देखकर तत्कालीन सेनानायक ने 50 रुपए प्रतिमाह भत्ता देने की व्यवस्था की थी. इससे पहले 1982 में लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी बीएस बेदी ने सबसे पहले प्राइवेट फंड से 20 रुपये मूंछ भत्ता दिया था. लेकिन कुछ साल बाद भत्ता मिलना बंद हो गया था.