MP: लंबी और स्टाइल मूंछ रखने की ऐसी जिद, पुलिस कॉन्स्टेबल को नौकरी से धोना पड़ा हाथ, हुआ निलंबित
सस्पेंड पुलिस कांस्टेबल राकेश राणा (Photo Credits ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में एक कांस्टेबल को लंबे बाल और लंबी स्टाइल मूंछ (Style Mustache) रखने की जिद उसके लिए भारी पड़ी है.  पुलिस विभाग में तैनात कांस्टेबल को स्टाइल मूंछ ना रखकर छोटी मूंछ रहने को कहा गया था. लेकिन उसने अपनी मूंछे कटवाने से मना कर दिया था. जिसके बाद विभाग ने आदेश को नहीं मानने को लेकर कांस्टेबल को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: लाठीचार्ज एवं अभद्र तरीके से बात करने के आरोप में दो पुलिस अधिकारी निलंबित

सस्पेंड पुलिस कांस्टेबल का नाम राकेश राणा (Police Constable Rakesh Rana)  है. जो विशेष पुलिस महानिदेशक (को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी) के वाहन चालक (Driver0 के रूप में कार्यरत है. राणा ने स्टाइलिश मूंछें रखी हैं. विभाग ने आरक्षक का टर्नआउट चेक किया था. इसमें पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए हैं और मूछें अजीब डिजाइन में गले पर है, जिससे टर्नआउट अत्याधिक भद्दा दिखाई दे रहा है.

चेकिंग में कांस्टेबल राकेश राणा को विभाग के तरफ से कहा गया की वह अपने बाल छोटे रखे और मूंछों की स्टाइल छोटा करके छोटी मूंछ रहे.  लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद विभाग ने उसे नौकरी से निलंबित कर दिया.

विभाग की तरफ से कहा गया कि जो यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. इसलिए उक्त आरक्षक चालक 1555 पुलिस कांस्टेबल राकेश राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.  पुलिस कांस्टेबल राणा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा'.