उत्तर प्रदेश: योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्‍तार आज, शामिल होंगे नए चेहरे तो कुछ की हो सकती है छुट्टी, 4 मंत्रियों ने दिया इस्‍तीफा

बता दें कि विस्तार से पहले इस बीच राज्‍य के वित्‍तमंत्री राजेश अग्रवाल, धर्मपाल सिंह, अनुपमा जायसवाल और अर्चना पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, सभी शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची राजभवन को भेज दी गई है. शपथ के बाद कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे. प्रदेश सरकार के तीन मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा लोकसभा सीट, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद सीट और सत्यदेव पचौरी कानपुर सीट से सांसद चुने जा चुके हैं. उनके इस्तीफा देने से ये मंत्री पद खाली हो गए हैं.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

उत्‍तर प्रदेश (UP) में योगी सरकार आज अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) आज करने जा रही है. ढाई साल तक सत्ता चलाने के बाद यह निर्णय लिया गया है. खबरों के मुताबिक इस मंत्रिमंडल विस्तार में कई विधायकों को पहली बार मंत्री बनने का मौका मिलेगा. तो वहीं कई मंत्रियों (UP Ministers) को सत्ता की चाभी वापस ली जा सकती है. राजभवन में आज 11 बजे से शुरू होने वाले समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंत्रिमंडल विस्तार के तहत कुल कितने मंत्री शपथ लेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात और उसके एक दिन बाद राज्यपाल के दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भेंट करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द होने की संभावनाएं प्रबल हो गई थीं. प्रदेश के कई मंत्रियों के हाल में हुए लोकसभा चुनाव में जीतने और मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बर्खास्त होने के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थी.

यह भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी का भ्रष्टाचार, मंदी और आरक्षण को लेकर बीजेपी-RSS पर बड़ा हमला, ट्वीट कर पूछे ये सवाल

बता दें कि विस्तार से पहले इस बीच राज्‍य के वित्‍तमंत्री राजेश अग्रवाल, धर्मपाल सिंह, अनुपमा जायसवाल और अर्चना पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, सभी शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची राजभवन को भेज दी गई है. शपथ के बाद कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे. प्रदेश सरकार के तीन मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा लोकसभा सीट, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद सीट और सत्यदेव पचौरी कानपुर सीट से सांसद चुने जा चुके हैं. उनके इस्तीफा देने से ये मंत्री पद खाली हो गए हैं.

गौरतलब हो कि प्रदेश मंत्रिमंडल में इस वक्त मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्रियों, 18 अन्य कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार के नौ राज्य मंत्रियों और 13 राज्य मंत्रियों समेत कुल 43 मंत्री हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल में अभी 18 और मंत्रियों की गुंजाइश है. योगी सरकार का बहुप्रतीक्षित पहला मंत्रिमंडल विस्तार ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इसकी वजह साफ नहीं हो पाई थी. लेकिन माना जा रहा था कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक होने के कारण यह फैसला टाला गया हो.

Share Now

\